Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर पार्टी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. 'आप' का कहना है कि दिल्ली चुनाव में हार के डर से बौखलाई बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया, ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें.

इस हमले पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बौखलाए हुए कायरों की पार्टी है. अरविंद केजरीवाल के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो अपने गुंडों से उन पर हमला करवा दिया. इससे ज्यादा घटिया और निचले स्तर की राजनीति कोई हो नहीं सकती, जो बीजेपी कर रही है. बीजेपी यह समझ लें कि इस ईंट का करारा जवाब तुम्हें अब दिल्ली की जनता देगी. 

वहीं, दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर कहा कि पहले बीजेपी ने दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल बना दिया, अब क्या चुनाव में जंगल राज लाना चाहते हैं? चुनाव हार रहे हैं, तो अब अरविंद केजरीवाल पर हमला करेंगे? यह पत्थरबाजी बीजेपी की हार की बौखलाहट दिखा रही है. बीजेपी वालों, हर बार जब तुम गाली-गलौज और गुंडागर्दी करोगे, तो आम आदमी पार्टी को दिल्ली वालों से मिलने वाला प्यार और वोट बढ़ेगा.

अरविंद केजरीवाल पर लगातार खतरा?

उधर, आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हाल ही में गृह मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर लगातार खतरा बना हुआ है.  उन्होंने यह नहीं बताया कि खतरा किससे है? बीजेपी के गुंडों ने आज फिर नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला करवाया. इसकी वीडियो सार्वजनिक रूप से मौजूद है. 

उन्होंने कहा कि अभी तक नई दिल्ली विधानसभा में इस तरह की हरकत कभी नहीं हुई थी. नई दिल्ली एक शांतिपूर्ण विधानसभा है, जहां बहुत हाई प्रोफाइल लोग और अधिकारी रहते हैं. यहां चुनाव आयोग का ऑफिस है. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ग्राउंड पर प्रचार के दौरान यह देखकर बौखला गए कि कैसे इतना पैसा और सोने बांटने, हर काला काम करने के बाद भी जनता पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल के साथ है.  इस बौखलाहट में आज बीजेपी और उसके प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है. यह हमला बेहद निंदनीय है. बीजेपी अपनी हरकतों पर फिर से उतारू है.

चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम करे

यह बेहद जरूरी है कि इस देश का लीगल सिस्टम और चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम करे. इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, खासकर तब जब गृह मंत्रालय ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को खतरा है. बीजेपी के गुंडे ये हमले करवा रहे हैं. साफ दिख रहा है कि कितने मोटे-मोटे पत्थर फेंके गए. उससे सिर फट सकता था. यह मजाक नहीं है. पुलिस को प्रवेश वर्मा और उनके गुंडों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले को लेकर गोपाल राय का बड़ा दावा, 'हार के खौफ से BJP वाले...'