Gopal Rai On BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार (18 जनवरी) को नई दिल्ली इलाके में प्रवेश वर्मा के समर्थकों की ओर से अरविंद केजरीवाल की कार पर कथित हमले को लेकर गोपाल राय ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने इस घटना की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि चुनावी हार का खौफ बीजेपी नेताओं पर अभी दिखने लगा है.

आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रभारी और आप सरकार में मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, "बीजेपी पूरी तरह से हताश है. उसे साफ दिख रहा है कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से फिर से मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. दिल्ली की जनता 5 फरवरी को इस हमले का जवाब देगी."

'सबक सिखाएगी दिल्ली की जनता'

वहीं, अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले के तत्काल बाद आप (AAP) की ओर से जारी बयान में कहा कि, ''नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव की घटना सामने आई है. बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के समर्थकों ने चुनाव प्रचार के दौरान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं. राष्ट्रीय राजधानी की जनता तुम्हें चुनाव में सबक सिखाएगी.''

आप के इन आरोपों के जवाब में नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का कहा, ''आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे पार्टी के कार्यकर्ता के पैर में चोट लगी है.'' 

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप चरम पर है. इस बार भी आप-बीजेपी के बीच टक्कर है. हालांकि, कांग्रेस भी इस बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होना है. 8 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे. 

Delhi Election 2025: आप की डॉक्यूमेंट्री में क्या है, जिससे घबराई पूरी BJP? सौरभ भारद्वाज का बड़ा सवाल