Delhi Election Updates Live: संजय सिंह ने ACB में दी शिकायत, 'मुकेश अहलावत और अन्य विधायकों को दिया 15 करोड़ का लालच'
Delhi Exit Poll Result 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हुए तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
बैकग्राउंड
Delhi Chunav Exit Poll Result 2025 Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (5 फरवरी) वोटिंग खत्म हो गई. दिल्ली में इस बार 60.44 फीसदी मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने...More
ACB सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह ने जांच के सहयोग नहीं किया. जिन सोलह उम्मीदवारों को कॉल आया उनका नाम तक मुहैया नहीं करवाया. सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह ने सिर्फ़ मुकेश अहलावत का नाम बताया. पहले सात उम्मीदवारों को पैसे का लालच दिया गया उसके बाद 16 उम्मीदवार, बयान क्यों बदले गए, कुल कितने उम्मीदवारों को पैसे का लालच देकर पार्टी छोड़ने को कहा गया, इसका भी संजय सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया.
संजय सिंह ने एसीबी में शिकायत दी. उन्होंने एसीबी को मोबाइल नंबर भी दिया. इसमें कहा गया है कि कल 12 बजकर 9 मिनट पर मुकेश अहलावत को कॉल आया. मुकेश अहलावत को 15 करोड़ और मंत्री पद का लालच दिया गया. अन्य विधायकों और प्रत्याशियों को भी ऐसे लालच दिए गए.
बीजेपी नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 सालों में 20 बार आप वालों ने ऑपरेशन लोटस की बात कही है. ये लोग सबूत नहीं दे पाते हैं. रिजल्ट आने वाला है, इन लोगों ने हार स्वीकार कर लिया है. आप वालों पर कारवाई होना चाहिये. एसीबी ने अगर स्टेप लिया है तो ठीक किया है. मैं एसीबी को बधाई देता हूं.
करीब डेढ़ घंटे के बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर से निकल गई. केजरीवाल की लीगल टीम को एसीबी ने नोटिस दिया और कहा कि वो अपना बयान दर्ज कराएं.
एसीबी की टीम बिना अरविंद केजरीवाल से मिले निकल गई. टीम को अंदर जाने नहीं दिया गया. दरअसल, केजरीवाल की लीगल टीम नोटिस मांगती रही कि पहले नोटिस दिखायें और फिर अंदर जाने दिया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम दिवस की तैयारियों पर स्पेशल CP SPNO देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, "दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र हैं. प्रत्येक केंद्र के प्रभारी ADCP बनाए गए हैं. 19 मतगणना केंद्रों पर CAPF की 38 कंपनियां तैनात हैं. स्थानीय पुलिस उम्मीदवारों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय में है.
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी के हार की बौखलाहट दिख रही है. एसीबी के पास लीगल नोटिस नहीं है। संजय सिंह हमारी शिकायत लेकर एसीबी के ऑफिस गए हैं. बीजेपी गाली-गलौज और खरीद फरोख्त करने वाली पार्टी है. यहां एसीबी ड्रामा कर रही है, कारवाई वहां होना चाहिए.
आम आदमी पार्टी की लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा कि पिछले आधे घंटे से एसीबी की टीम यहां बैठी है. उनके पास कोई पेपर नहीं है. वो लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं. उनके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. ये लोग किसके इशारे पर काम कर रहे हैं? कुल मिलाकर पॉलिटिकल ड्रामा बनाने की बीजेपी की साजिश है जिसका कुछ देर में पर्दाफाश हो जाएगा.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से हमारे विधायकों को खरीदने का काम किया जा रहा है, उसकी शिकायत करने मैं एबीसी के भवन में आया हूं.
खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच के लिए एसीबी की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है. दूसरी तरफ संजय सिंह ACB दफ्तर पहुंच गए हैं. संजय सिंह वकीलों के साथ शिकायत दर्ज करा रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल अगर आप झूठ बोलोगे तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहिए. आपकी घटिया राजनीति को दिल्ली वाले पसंद नहीं करते. आपने जो झूठ बोले हैं अब वो नहीं चलेगा, तथ्य रखिए या तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहिए. अगर सबूत नहीं हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जांच में सामने आ जाएगा कि वो नंबर किसका. जमानत पर छूटे हुए अपराधी अकसर लीगल टीम के साथ ही रहते हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि मैं खुद ACB दफ्तर जा रहा हूं, यह बताने कि किस नंबर से मुकेश अहलावत के पास फोन आया था. उनको ड्रामा करनी है, हमलोगों को शिकायत करनी है. ये लोग मासूम बच्चे हैं, इनको कुछ दिखाई नहीं देता. ये लोग एक्स पर देखते हैं, हमारे पोस्ट देखकर ये जागे हैं, मैं ACB दफ्तर जा रहा हूं. बीजेपी का इंतजार कर रहे थे कि हमारे बाबू जी बोले तो हम निकले जांच करने के लिए. बीजेपी ने अभी तक 16 से अधिक लोगों को संपर्क किया है, जिसका नंबर हमने जारी किया हुआ है.
खरीद-फरोख्त मामले में एलजी की ओर से जांच के आदेश मिलने के बाद एसीबी की टीम निकल गई है. एसीबी ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के आवासों पर टीमें भेजी हैं, जिसकी पुष्टि एसीबी के एक अधिकारी ने की है. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी की लीगल टीम भी पंहुच गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आम आदमी पार्टी के कई विधायकों की ओर से बीजेपी पर यह आरोप लगाया गया कि उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी विष्णु मित्तल ने एलजी विनय सक्सेना को पत्र लिखा. इसके बाद एलजी ने इस मामले की जांच के लिए एसीबी को निर्देश दिए हैं.
अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के कुल 68 उम्मीदवार पहुंचे हैं. सौरभ भारद्वाज दिल्ली में नहीं हैं, इसलिए मीटिंग में नहीं आ सके हैं. राखी बिड़लान भी अभी तक नहीं पहुंची हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायकों के पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री आतिशी के साथ ही मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक के लिए पहुंच गए हैं.
आम आदमी पार्टी के जिन नेतओं ने अब तक बीजेपी से कॉल आने का दावा किया है, उनमें मुकेश अहलावत- विधायक सुल्तानपुर माजरा, प्रेम चौहान- प्रत्याशी देवली, अर्चना पार्चा- प्रत्याशी त्रिलोकपुरी और विनय मिश्रा, विधायक द्वारका शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि मसाज चलाने वाली कंपनी अगर एग्जिट पोल करेगी, तो उस एग्जिट पोल का क्या हाल होगा. बीजेपी खुद बड़का झुट्ठा पार्टी है, वो हमें क्या कहेंगे.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी साक्ष्य नहीं देगी तो हम उनपर कानूनी कार्रवाई करेंगे. झूठ बोलकर भाग जाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता है. हम एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'आप' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे.
दिल्ली की द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनय मिश्रा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया, "आज गाली-गलौज पार्टी के एक नेता का मेरे पास फोन आया, बीजेपी में शामिल होने के लिए और साथ में किसी और MLA को लाने पर 15 करोड़ नगद और एक मंत्री पद का ऑफर दिया, गाली-गलौज पार्टी से मैं कहना चाहता हूं कि आप 15 करोड़ का ऑफर दे या 15 हजार करोड़ का, मैं अरविंद केजरीवाल के साथ था, साथ हूं और साथ रहूंगा. जब गाली-गलौज पार्टी की सरकार बन रही है तो फिर परेशान हो कर हम लोगो को क्यों फोन कर रहे हो?"
नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट सनी कुमार सिंह ने कहा, "चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, स्ट्रांग रूम को तीन-परत सुरक्षा प्रदान की जाती है. मैंने अभी-अभी तीन-परत सुरक्षा का निरीक्षण किया है. स्ट्रांग रूम सील कर दिए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है. राजनीतिक दल के प्रतिनिधि CCTV के जरिए फीड देख रहे हैं. छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है क्योंकि सुरक्षा नियम सख्त हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना 8 फरवरी को होगी, मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीडियो अगस्त क्रांति मार्ग स्थित जीजा बाई आईटीआई में मतगणना केंद्र से है.
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार (6 फरवरी) को आरोप लगाया कि बीजेपी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है और 15-15 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं. इस पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मुझे नहीं समझ आ रहा है कि कौन पैसे का ऑफर कर रहा है. आम आदमी पार्टी ऐसी बात क्यों कर रही है? एग्जिट पोल कह रहे हैं कि बीजेपी जीत रही है. आप हार रही है." उन्होंने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कांग्रेस को 12 से 13 प्रतिशत वोट मिलेगा. अगर नहीं मिलेगा तो मुझे निराशा होगी.
एक्सिस माई इंडिया ने उम्र के हिसाब से भी वोटर्स के वोट शेयर पर सर्वे किया. एग्जिट पोल के मुताबिक, 18-25 साल के 46 फीसदी युवाओं ने बीजेपी, 44 फीसदी ने आप, छह फीसदी ने कांग्रेस और चार फीसदी ने अन्य को वोट दिया. वहीं 26 से 35 साल के आयु वर्ग के 43 फीसदी वोटर्स ने बीजेपी, 47 फीसदी वोटर्स ने आप, छह फीसदी वोटर्स ने कांग्रेस और चार फीसदी वोटर्स ने अन्य को वोट किया. 36 से 50 साल की आयु वर्ग में 48 फीसदी वोटर्स ने बीजेपी, 42 फीसदी ने आप, सात फीसदी ने कांग्रेस और तीन फीसदी ने अन्य को वोट किया. 51-60 साल की आयु वर्ग में 49 फीसदी वोटर्स ने बीजेपी, 40 फीसदी ने आप, नौ फीसदी ने कांग्रेस और दो फीसदी ने अन्य को वोट किया.61 साल और उसके ऊपर की आयु वर्ग में 52 फीसदी लोगों ने बीजेपी, 39 फीसदी वोटर्स ने आप, छह फीसदी ने कांग्रेस और तीन फीसदी ने अन्य को वोट किया.
दिल्ली के सीएम चेहरे को लेकर भी एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सामने आया है. अरविंद केजरीवाल इसमें शीर्ष पर हैं. केजरीवाल को 33 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. आतिशी को 3 फीसदी, मनीष सिसोदिया को एक फीसदी और आप के अन्य नेता को 5 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा को 13 फीसदी, मनोज तिवारी को 12 फीसदी, हर्ष वर्धन को नौ फीसदी और वीरेंद्र सचदेवा को दो फीसदी लोगों ने पसंद किया. बीजेपी के अन्य नेता को 12 फीसदी लोगों ने पसंद बताई. कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 4 फीसदी और कांग्रेस के अन्य नेता को तीन फीसदी लोगों ने पसंद किया. अन्य और नहीं जानते की श्रेणी में तीन फीसदी लोग रहे.
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 45 से 55 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर 48 फीसदी जा सकता है. आप को 15 से 25 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं उसका वोट शेयर 42 फीसदी रह सकता है. कांग्रेस को शून्य से एक सीट और वोट शेयर सात फीसदी रह सकता है. वहीं अन्य को भी शून्य से एक सीट और वोट शेयर तीन फीसदी रह सकता है.
एक्सिम माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है. बीजेपी के खाते में कुल 70 विधानसभा सीटों में से 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को महज 20 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुल रहा है.
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, 46 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट किया है. वहीं आप को 44 फीसदी महिलाओं ने वोट किया है. 50 फीसदी पुरुषों ने बीजेपी तो वहीं 40 फीसदी पुरुषों ने आप को वोट किया. कांग्रेस को सात फीसदी पुरुषों और सात फीसदी महिलाओं ने वोट किया. अन्य को तीन फीसदी पुरुषों और तीन फीसदी महिलाओं ने वोट किया.
संजय सिंह के आरोप पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और संजय सिंह बेबुनियाद आरोप लगा रहे है. इन्हें पता है की हम चुनाव हार रहे है तो इस तरह के आरोप लगा रहे है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता ने अच्छा से काम किया है. 8 फरवरी को हम दिल्ली में नई कहानी लिखने जा रहे है.
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को कुचलकर विधायकों को खरीदने और सरकार गिराने वाली बीजेपी ने अपनी हार दिल्ली में मान चुकी है. हमारे सात विधायकों के पास फोन आया कि 15 करोड़ रुपये देने का लालच देकर उन्हें तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि आप बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को पैसे का ऑफर दिया. हमारे सात विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दिया गया. बीजेपी ने नतीजे आने से पहले हार मान ली है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि आप बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को पैसे का ऑफर दिया. हमारे सात विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दिया गया. बीजेपी ने नतीजे आने से पहले हार मान ली है.
दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को बीजेपी सत्ता में आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार काम किया और जनता का दिल जीता है उसके बल पर हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आप पार्टी और कांग्रेस के कारण दिल्ली प्रदेश की दुर्दशा हुई.
दिल्ली चुनाव पर एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता टी.एस. सिंह देव ने कहा, "नतीजे जो भी हों, मैं इन सर्वे को ज्यादा महत्व नहीं देता. ये सिर्फ एक खेल है. जब तक गिनती पूरी नहीं हो जाती, ये एक खेल और मनोरंजन का साधन बना रहता है."
दिल्ली चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर मोती नगर से बीजेपी उम्मीदवार हरीश खुराना ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "ग्राउंड रिपोर्ट, बीजेपी कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट और लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर यह साफ हो गया है कि दिल्ली में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में लौट रही है. यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी और इससे दोगुना विकास होगा. लोगों ने दिल खोलकर बीजेपी को वोट दिया है."
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हमें उम्मीद है कि एग्जिट पोल सही पोल साबित होंगे. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के काम का सम्मान किया है, दिल्ली की जनता व्यवस्था परिवर्तन चाहती थी और उन्होंने इसके लिए वोट दिया है."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "मैंने पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी कि दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी. दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है."
बीजेपी सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "दिल्ली की जनता कामकाज का आकलन करने में गलती नहीं करती. जनता ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया और उसे दो मौके दिए, लेकिन 10 साल में उनकी जो दुर्दशा हुई, उससे लोग बहुत निराश और परेशान हैं. मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा."
बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 50 सीटें जीत रही है. प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी सभी चुनाव जीत रहे हैं. सीएम पार्टी नेतृत्व तय करेगा और विधायकों में से ही कोई CM बनेगा.
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "सिर्फ एग्जिट पोल ही नहीं, वास्तविक पोल भी यही नतीजे दिखाएंगे, इससे भी बेहतर नतीजे दिखाएंगे. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल द्वारा लाई गई आपदा को हटाने का संकल्प लिया है. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद दिया है. 8 तारीख को दिल्ली में ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बन रही है."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "पिछले 5 साल में सिर्फ बहाने सुनने को मिले. अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि अगर मैं यमुना साफ न कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना. दिल्ली की जनता ने इस बार डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार को चुना है."
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "पिछले चुनाव से एग्जिट पोल सही नहीं रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, लेकिन कुछ दिखा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. लोगों का एग्जिट पोल पर भरोसा खत्म हो गया है, हरियाणा में क्या हुआ? हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी, आम आदमी पार्टी वहां सरकार बनाएगी."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंंत्री मोहन यादव ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं, दिल्ली निश्चित तौर पर बीजेपी की तरफ बढ़ रही है, बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली की दुर्दशा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की वजह से है. लोग दोनों पार्टियों से निराश हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि 8 तारीख को दिल्ली में निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है."
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के बयान पर कहा, "संजय राउत हर सुबह बड़बड़ाते हैं. उनके पास एक दूरबीन है जिसके माध्यम से वे जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में काम किया है, मतदाताओं से पूछें कि वे किसे वोट दे रहे हैं. मतदाता उसी को वोट देते हैं जहां काम हुआ है, स्थिरता है, राजनीतिक इच्छाशक्ति है. केंद्र में NDA की सरकार है और अब 27 साल बाद NDA की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत होगी.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है और अरविंद केजरीवाल के प्रति विश्वास घटा है. उनकी (AAP) नांव डूब जाएगी, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए"
बीजेपी सांसद रवि किशन ने एग्जिट पोल पर कहा, "दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा करके अपना भविष्य तय कर लिया है. दिल्ली जाग चुकी है और 8 तारीख को एग्जिट पोल से भी बेहतर नतीजे आएंगे. इनको (AAP) लगता था कि ये अजेय हैं, इसलिए इन्हें दर्द हो रहा है, इनका घमंड टूट चुका है."
बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने एग्जिट पोल पर कहा, "कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने इतने ज्यादा झूठ बोल दिए हैं और दिल्ली की हालत इतनी खराब कर दी है कि दिल्ली के लोगों को समझ आ गया है कि अब बदलाव का समय आ गया है."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आते हैं और चले जाते हैं. महाराष्ट्र में हमारी सरकार आ रही थी. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही थी, तो सही बात 8 तारीख को पता चलेगी.
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां 56 प्रतिशत मतदान हुआ था.
दिल्ली के शाहदरा में 63.94 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 61.09 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 60.70 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 59.55 प्रतिशत, मध्य दिल्ली जिले में 59.09 प्रतिशत और दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ.
दिल्ली में विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि महरौली में सबसे कम 53.04 प्रतिशत वोट डाले गये.
दिल्ली में सबसे अधिक मतदान 66.25 प्रतिशत उत्तर-पूर्वी जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान 56.16 प्रतिशत दक्षिण-पूर्वी जिले में हुआ.
दिल्ली में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जिसका समापन शाम छह बजे हुआ. दिल्ली में 1.56 करोड़ पात्र मतदाता हैं. रात साढ़े ग्यारह बजे मतदान प्रतिशत 60.44 फीसदी बताया गया.
दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. रात साढ़े ग्यारह बजे निर्वाचन आयोग के मतदान ऐप पर अपडेट किये गये आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है. अंतिम मतदान प्रतिशत की घोषणा अभी बाकी है क्योंकि मतदान के आंकड़े को अब भी ऐप पर अद्यतन किया जा रहा है.
दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 69 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम 47.40 फीसदी मतदान सेंट्रल दिल्ली की करोल बाग विधानसभा सीट पर दर्ज किया गया है.
दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. दिल्ली में इस बार 59.71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. यहां सबसे ज्यादा 66.25 फीसदी वोट उत्तर पूर्वी दिल्ली की विधानसभा सीटों पर पड़े हैं.
सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, "हमारे सभी वॉलंटियर्स ने पिछले 3 महीनों से निस्वार्थ भाव से मेहनत की. हमने अपने किसी भी वॉलंटियर को ना पैसे दिए, ना कोई और लाभ, फिर भी आप सब ने दिल से इस अभियान को अपना बनाया. आप सभी वॉलंटियर्स का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद! आज पूरे ग्रेटर कैलाश की जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया, उसके लिए सभी का तहेदिल से आभार. यह आपका समर्थन ही है जो मुझे और मजबूती देता है."
दिल्ली में वोट डालने का समय अब खत्म हो गया है. इसके बाद बीजेपी नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि दिल्ली की जनता ने इस बार बदलाव के लिए मतदान किया है.
दिल्ली में वोटिंग के बीच दिल्ली आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने जो ट्वीट किया था, उसका चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने वोट डाल दिया है. यहां के एसएचओ को सस्पेंड किया जाना चाहिए.
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
सेंट्रल दिल्ली - 55.24
ईस्ट दिल्ली - 58.98
नई दिल्ली - 54.37
नार्थ दिल्ली - 57.24
नार्थ ईस्ट दिल्ली - 63.83
नार्थ वेस्ट दिल्ली - 58.05
शाहदरा - 61.35
साउथ दिल्ली - 55.72
साउथ ईस्ट दिल्ली - 53.77
साउथ वेस्ट दिल्ली - 58.86
वेस्ट दिल्ली - 57.42
चुनाव आयोग के मुताबिक आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद की विधानसभा सीट नई दिल्ली पर 54.27 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. इस सीट पर अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है.
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. यहां सबसे ज्यादा वोट उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट पर डले हैं, जबकि सबसे कम वोट दक्षिण दिल्ली की कालकाजी सीट पर 51.81 फीसदी वोटिंग हुई है.
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा नार्थ ईस्ट दिल्ली जिले में 63.83 और सबसे कम साउथ ईस्ट दिल्ली जिले में 53.77 वोट पड़े हैं.
दिल्ली में मतदान के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "करावल नगर से पूर्व पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र गुप्ता फौजी को कल शाम ही पुलिस थाने लेकर चली गई. अब तक पुलिस ने उन्हें छोड़ा नही है. दिल्ली में पुलिसिया गुंडागर्दी से चुनाव हो रहा है. दिल्ली पुलिस बीजेपी को चुनाव लड़ा रही है."
दिल्ली में जारी वोटिंग के बीच चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए एक्स पर पोस्ट किया है. चुनाव आयोग लिखा कि दिल्ली कर रही है दिल से वोट 5 फरवरी 2025 को! ये मौका है दिल्लीवासियों का अपनी आवाज उठाने और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने का. वोट डालना सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है.
दिल्ली में जारी मतदान के बीच आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक ने दिल्ली की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेरा दिल्ली की जनता से निवेदन है की प्रजातंत्र को बचाने के लिए वोट करें. अच्छे स्कूल, अच्छे हॉस्पिटल और गुड गवर्नेंस के लिए बाहर आएं और मतदान करें.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच चांदनी चौक विधानसभा सीट पर कुछ मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं.
आप के पैसे बांटने के आरोप पर दक्षिण पूर्व डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा, "हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से एक शिकायत मिली थी कि बीजेपी के चार टेबल लगे हुए हैं और कैश बांटा जा रहा है. हमने वहां जाकर देखा और पाया गया कि वहां पर चार टेबल लगे हुए थे, जिसमें से तीन टेबल अलग-अलग प्रत्याशियों की थीं-एक निर्दलीय के और दो अलग-अलग पार्टी के थे, लेकिन उनका टेबल क्लॉथ एक जैसा था. इसलिए भ्रम की स्थिति बनी कि शायद चारों टेबल भाजपा की हैं. इसपर FST की टीम ने भी रिस्पॉन्ड किया है और हमारे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने उसका वेरिफिकेशन भी किया है और कैश बांटने के आरोप को भी वेरिफई किया गया है. ऐसा कुछ नहीं पाया गया है. भ्रम दूर कर दिया गया है. अभी स्थिति सामान्य है और हमारी एक टीम वहां पर मौजूद है.
दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. उन्होंने कथित फर्जी मतदान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 46.55 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. इसमें सबसे मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्तुफाबाद सीट पर दर्ज किया गया है.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. अगर तीन बजे की वोटिंग की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक राजधानी में दोपहर तीन बजे तक 46.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी जंगपुरा विधानसभा सीट पर मतदाताओं को पैसे बांट रही है. वहीं अब इस पर चुनाव आयोग का जवाब आया है. चुनाव आयोग ने कहा कि सराय काले खां में मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोपों की तुरंत जांच की गई. पुलिस ने एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट/एफएसटी के साथ मिलकर पूरी जांच की. दावों को पुख्ता करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला. शांति और व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि रिवीवरों को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. इस पर अब चुनाव अधिकारियों की तरफ से जवाब आया है. चुनाव अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा रिलीवर को मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने देने की कुछ घटनाओं की सूचना दी गई. हालांकि, जमीनी स्तर पर जांच से पता चला कि अंदर मौजूद मतदान एजेंट बाहर आने को तैयार नहीं थे, जिससे रिलीवर को अंदर नहीं जाने दिया गया. मतदान एजेंटों को आसानी से रिलीव करने के लिए सेक्टर ऑफिसर और प्रीसिंडिंग ऑफिसर को अलर्ट किया गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि सुरक्षाकर्मियों ने रिलीवरों को मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरी दिल्ली में वाल्मीकि समाज के नेताओं, लोगों को निशाना बनाते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि वे वाल्मीकि समाज से किस बात की दुश्मनी निकाल रहे हैं? इस अपमान और गुंडागर्दी का बदला वाल्मीकि समाज के लोग अपने वोट की ताकत से लेंगे."
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायत आ रही है कि रिलीवर को (मतदान केंद्र के) अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. अगर रिलीवर अंदर नहीं जाएगा और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आएगा तो कितना मतदान हुआ, फर्जी वोटिंग या विवाद तो नहीं हुआ, EVM ठीक से चल रही है या नहीं, ये सारी चीजें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकती हैं. हमने अनुरोध किया है कि हमारे रिलिवर्स को अंदर जाने की अनुमति दी जाए. हमारे कुछ मजबूत साथी हैं. उन लोगों को बिना किसी आरोप के थाने में बैठाकर रखा हुआ है. मेरा प्रशासन से ये अनुरोध है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में इस तरह का हस्तक्षेप न हो और पुलिस किसी भी मतदाता को बंधक बनाकर पुलिस स्टेशन में बंद नहीं कर सकती है. दिल्ली में कई जगहों से ये शिकायत आ रही है कि दिल्ली पुलिस और बीजेपी के लोगो की ओर से कई ऐसी चीजें की जा रही है जो वैध नहीं है."
दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा, "मैंने भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की कि लोग इस बार जो बदलाव लाना चाहते हैं, उसमें सफल हों और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस बार विकसित दिल्ली के लिए वोट देंगे. मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता और सिद्धांतों से भटक गए हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना है."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. दोपहर 1 बजे तक कुल 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में 39.81 फीसदी हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान सेंट्रल दिल्ली में 29.74 प्रतिशत हुआ है. वहीं मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं सबसे कम 25.01 प्रतिशत वोटिंग करोल बाग में हुई है.
सेंट्रल दिल्ली: 29.74
पूर्वी दिल्ली: 33.66
नई दिल्ली: 29.89
उत्तर दिल्ली: 32.44
उत्तर पूर्वी दिल्ली: 39.51
उत्तर पश्चिमी दिल्ली: 33.17
शाहदरा: 35.81
दक्षिण दिल्ली: 32.67
दक्षिण पूर्वी दिल्ली: 32.27
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली: 35.44
पश्चिमी दिल्ली: 30.87
सीलमपुर हंगामा मामले पर उत्तर पूर्वी जिला चुनाव अधिकारी ने कहा है कि पर्दा-नशीन महिला मतदाताओं के सत्यापन के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. इन मतदान केंद्रों पर 'पर्दानशीन' मतदाताओं का सत्यापन करने के लिए महिला मतदान अधिकारी मौजूद हैं और प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है, उसके बाद ही उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जा रही है. कथित शिकायत की जांच के लिए चुनाव अधिकारियों को आर्यन पब्लिक स्कूल में भेजा गया और यह पाया गया कि आर्यन पब्लिक स्कूल में मतदान तय नियमों के अनुसार ही हो रहा है. विद्यालय के बाहर कुछ व्यक्तियों की ओर से शोर मचाया गया, जिसे समय रहते पुलिस फोर्स की ओर से नियंत्रित कर लिया गया.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "इस समय दिल्ली की स्थिति ऐसी है कि जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है. उन्होंने जनता को धोखा देने का काम किया है इसलिए जनता AAP को सत्ता से हटाएगी और सत्ता में बीजेपी को बैठाएगी. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में NDA को मौका मिलेगा."
मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने अपना वोट डाल दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व में हमने अपना मतदान किया है. परिवार के साथ वोट किया है. इस बार जनता काम की राजनीति के लिए वोट कर रही है, शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए मतदान कर रही है. जनता ने उपलब्धता, समर्पण, ईमानदारी की राजनीति के लिए वोट किया है. हर जगह झाड़ू चल रही है, लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल."
करोल बाग विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, "जनता बदलाव चाहती है. डबल इंजन की सरकार तेजी से काम करेगी. दिल्ली भारत का दिल है, लेकिन आज यह वेंटीलेटर पर है. सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं. ऐसे झूठ बोलने वाले आदमी को जनता ने मान लिया है कि ये झूठ बोलते हैं. बीजेपी डबल इंजन की सरकार बनाएगी."
राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं दिल्लीवासियों से आग्रह करूंगा कि अपने घरों से निकलिए और वोट डालिए. यह जन-जन का त्योहार है इसमें शामिल हों. आरोप या प्रत्यारोप की तो ये अब हर चुनाव का चरित्र बन चुका है. मैं अपने दल की ओर से ये अपील करता हूं कि इस तरह की जहरीली जबान जहां आप अपने प्रतिस्पर्धी के साथ शत्रु की तरह व्यवहार करते हैं, खत्म होनी चाहिए."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच जंगपुरा में पोलिंग बूथ के बाहर मनीष सिसोदिया के खिलाफ मोदी-मोदी के नारे लगाए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी के सर्वोदय विद्यालय में फर्जी वोटर स्लिप लेकर घूम रहे सुमित और अनुज नाम के दो युवकों को पकड़ा है, जो फर्जी वोट डलवाने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ये दोनो किस दल के लिए काम कर रहे थे.
दिल्ली के सीलमपुर में बीजेपी का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की. कुछ महिला वोटर्स ने आरोप लगाए कि उनके वोट डाल दिए गए. इसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने अपना वोट डाल दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सब लोग वोट डालने के लिए निकलें और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें. दिल्ली के विकास के लिए सभी लोग वोट डालें ऐसी ही मेरी सभी लोगों से विनती है. जाहिर तौर पर जो काम करेगा उन्हीं को जनता वोट देगी."
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं. उन पर हमें पूरा विश्वास है. वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे."
दिल्ली में सुबह 11:00 बजे तक कुल मतदान 19.95 प्रतिशत हुआ है.
सेंट्रल दिल्ली: 16.46
पूर्वी दिल्ली: 20.03
नई दिल्ली: 16.08
उत्तर दिल्ली: 18.63
उत्तर पूर्वी दिल्ली: 24.87
उत्तर पश्चिमी दिल्ली: 19.75
शाहदरा: 23.3
दक्षिण दिल्ली: 19.75
दक्षिण पूर्वी दिल्ली: 19.66
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली: 21.9
पश्चिमी दिल्ली: 17.67
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह थाने में क्यों बैठे हैं, पता नहीं. लेकिन, संजय सिंह और पुलिस का पुराना रिश्ता है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल मतदान केंद्र पंहुच गए हैं. उनके साथ पत्नी सुनीता केजरवाल के अलावा व्हीलचेयर पर अरविंद केजरीवाल के माता-पिता भी साथ हैं.
बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने मतदान करने के बाद कहा, "दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने इसलिए मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है."
कांग्रेस नेता जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा, "दिल्ली के आज जो हालात हैं इतने बुरे हालात पहले कभी नहीं दिखाई दिए. टूटी हुई सड़के हैं, सीवर का पानी सड़कों पर है. कोई नई योजना दिल्ली में दिखाई नहीं दी. दिल्ली के लोग कांग्रेस पर भरोसा करेंगे और कांग्रेस को वोट देंगे."
दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, "एक-एक वोट बदलाव ला सकता है. पिछले कई सालों से लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं. जब सरकारें काम नहीं करती तो बदलाव का वोट विकास ला सकता है. मेरा मानना है कि लोकतंत्र का मतलब है मतदान इसलिए मतदान अवश्य करें."
दिल्ली के बदरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना ने मतदान किया. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह संविधान और लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था है कि वे सुबह-सुबह लोग मतदान के लिए आ रहे हैं. बदरपुर में पिछली बार से ज्यादा मतदान इस बार होगा. लोगों में बदलाव के लिए उत्साह है."
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दो बार उनकी (AAP) प्रचंड बहुमत की सरकार बनी, लेकिन तब भी दिल्ली को सिर्फ परेशानियां और भ्रष्ट नेता ही मिले. लोगों के सपने यमुना जी में डूब गए. आज लोग बदलाव की भावना के साथ निकल रहे हैं. लोगों में उत्साह है और लोग डबल इंजन सरकार के पक्ष में हैं. दिल्ली के लोगों का अरविंद केजरीवाल से विश्वास उठ चुका है."
दिल्ली दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, "अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात हैं. लगातार पैदल गश्त जारी है. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है, स्थिति सामान्य है." AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR पर उन्होंने कहा, "हमें शिकायत मिली थी कि MCC का उल्लंघन किया गया है. जब हमने इसकी जांच की तो शिकायत सही पाई गई. इसके बाद कार्रवाई की गई और FIR दर्ज की गई."
दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार इमरान हुसैन ने मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा, "मेरी सभी से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आएं. अगर हमें कोई समस्या आती है तो हम मतदान केंद्रों पर जाएंगे. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को पूर्ण बहुमत के साथ चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने जा रही है."
भारतीय कवि और लेखक सुरेंद्र शर्मा ने मतदान करने के बाद कहा, "अगर हम वोट नहीं देते हैं तो हम अपराध करते हैं. जब देश के भविष्य की बात आती है तो हम घर में क्यों बैठ जाते हैं? मैं समझता हूं कि वोट न देने वाले लोगों को अपराध की श्रेणी में डाला जाए ताकि हर व्यक्ति अपने और अपने देश के भविष्य की बात कह सके."
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. मैं दिल्ली के एक-एक मतदाता से ये विनती करना चाहूंगा कि अपने घरों से निकलकर अपने इस अधिकार का प्रयोग करें, मतदान करें. एक उज्जवल भविष्य के लिए, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था के लिए, बिजली, पानी, और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर वोट दें. अपने-अपने घरों से निकलें और वोट देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों."
दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा, "आज चुनाव का महापर्व है. मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें. काम करने वाली सरकार बनेगी तो आगे मतदान होगा." उन्होंने आगे कहा कि चारों तरफ दिख रहा है कि किस तरह से बीजेपी बौखला गई है और हार की हताशा में वो वे सभी काम कर रही है जो प्रतिबंधित है."
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें. दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी. बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 9 बजे तक कुल 8.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है, जो शाम के 5 बजे तक चलेगी.
सेंट्रल दिल्ली: 6.67
पूर्वी दिल्ली: 8.21
नई दिल्ली: 6.51
उत्तर दिल्ली: 7.12
उत्तर पूर्वी दिल्ली: 10.70
उत्तर पश्चिमी दिल्ली: 7.66
शाहदरा: 8.92
दक्षिण दिल्ली: 8.43
दक्षिण पूर्वी दिल्ली: 8.36
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली: 9.34
पश्चिमी दिल्ली: 6.67
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मतदान किया. इससे पहले उन्होंने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करती है.
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अपनी पत्नी के साथ आर एन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मतदान केंद्र पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने मतदान किया. इस मौके पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "मतदाताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें. यह लोकतंत्र का पर्व है. अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें."
दिल्ली के गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने वोट डाल दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, "दिल्ली मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रही है, यमुना गंदी हो गई है, दिल्ली प्रदूषण से भरी हुई है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में नई सरकार बनेगी जो दिल्ली को विकास की ओर ले जाएगी."
दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली को बदलाव चाहिए. मुझे उम्मीद है कि इसी उम्मीद और उत्साह के साथ लोग मतदान करेंगे. वे (आम आदमी पार्टी) खूब पैसा बांट रहे हैं. अरविंद केजरीवाल पंजाब भवन, कपूरथला हाउस, पंजाब सरकार की गाड़ियों, पंजाब सरकार के विमान, पुलिस आदि का आनंद ले रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग इस का जवाब देंगे."
दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव झा ने अपना मतदान कर दिया है. इस दौरान संजीव झा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि बुराड़ी की जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने आएगी. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि पहले मतदान फिर जलपान."
मनीष सिसोदिया ने कहा, "मैं आज दिल्ली वालों की बेहतर जिंदगी के लिए वोट डाल कर आया हूं, दिल्ली में बिजली पानी के लिए, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए अपनी सरकार चुन सकें. भारी से भारी संख्या में घरों से बाहर निकलें और वोट करें. शिक्षा की क्रांति जीतेगी."
कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, "दिल्ली का विकास एक राष्ट्रीय राजधानी के तौर पर हो. जैसे आज भारत दुनिया में पहचाना जा रहा है, उसकी राजधानी दिल्ली भी उसी प्रकार की होनी चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि जैसे देश का विकास हो रहा है, वैसे ही दिल्ली का भी विकास हो इसलिए मैं दिल्ली के सभी भाई-बहनों से अपील करता हूं कि वे दिल्ली के विकास के लिए वोट डालें." इस दौरान उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आतिशी ने कल खुद पैसे बांटे हैं. आतिशी को बूथ पर एजेंट नहीं मिल रहे हैं. वहीं इंक लगवाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि ये बांग्लादेश नहीं है. सबको वोट डालने का अधिकार है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी हार रहे हैं.
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व है. मतदाताओं से प्रार्थना है आज अपने हक का इस्तेमाल जरूर करें, वोट करने पहुंचे. 8 तारीख को यहां केवल कमल खिलेगा. कुशासन एक दशक से चल रहा है, सीवेज और ड्रेनेज की कितनी परेशानी है. वहीं यमुना के 'जहरीले पानी' पर उन्होंने कहा कि चुनावी जुल्मों के बारे में सुना था, पहली बार चुनावी छलावा सुना इसलिए अरविंद केजरीवाल पर FIR होना स्वाभाविक है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच सौरभ भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमारे एक जगह पर पुलिस घुस आई. हमारे लोग वहां पर खाना खा रहे थे. बिना किसी सर्च वारंट के पुलिस वहां घुस आई. मेरे भाई ने पुलिस से पूछा कि आप प्राइवेट जगह पर कैसे घुस सकते हैं. पुलिस ने कहा कि हमें पता चला है कि शराब पी रहे हैं. कोई अपने घर में अगर शराब पी भी रहा है तो आप कैसे रोक सकते हैं? रात को 11 बजे पुलिस ने छापा मारा. कुछ नहीं मिला."
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडि.या साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया, "प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है. आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली का आज का चुनाव, सिर्फ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है. यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है. मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें. काम के लिये वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें. सत्य की विजय होगी.
बीजेपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रहे वोटिंग में ’पहले मतदान-फिर जलपान’ का संकल्प दोहराना जरूरी, ताकि देश के पवित्र संविधान व यहां के लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की ओर से नागरिकों को दिए गए वोट के अधिकार के बल पर अच्छी सरकार चुनी जा सके. अतः लोग जात-बिरादरी, धर्म, क्षेत्र और साम्प्रदाय आदि से मुक्त सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का सिद्धान्त अपनाकर वोट करें, इसी में जन व देशहित निहित. बीएसपी ने यूपी में अपनी चार बार रही सरकार इसी के आधार पर चलाकर हर स्तर पर न्याय-युक्त कानून की ओर से कानून का राज स्थापित करके दिखाया.
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा, "मैंने दिल्ली के विकास और एक विकसित दिल्ली के लिए अपना मतदान किया है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें."
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार की मतदाता इशिता ने कहा, "मैं 21 साल की युवा हूं इसलिए मैं चाहूंगी कि सरकार बेरोजगारी को और अधिक लक्षित करे और अधिक अवसर पैदा करे. यह मुफ्त-मुफ्त तो हर कोई कर रहा है लेकिन यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हमारे पास युवा सशक्तिकरण हो."
दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान के खिलाफ देर रात मॉडल कोड का उल्लंघन करने के लिए जामिया नगर थाने में FIR दर्ज की गई है.
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने मतदान करने से पहले कहा है कि फिलहाल वोट नहीं डाला है. थोड़ी देर में वोट डालने के लिए आऊंगा. एक शिकायत मिली थी कि ईवीएम मशीन के ऊपर लाइट नहीं लगी है. काफी अंधेरा है, लोग निशान नहीं देख पा रहे हैं. फिलहाल बात की है इसकी लेकर, इसके पीछे की मंशा साफ है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना मतदान कर दिया है. इसके बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "लंबे वर्षों का संघर्ष आज खत्म होगा. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकसित दिल्ली बनाने के लिए आज दिल्ली की जनता वोट करेगी." उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में जिस तरह अरविंद केजरीवाल अपनी हार को निश्चित मानकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. कल रात हमने देखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी मार्लेना का सहयोगी 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया. आप समझ सकते हैं कि AAP का चरित्र क्या है."
दिल्ली के मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने मतदान करने से पहले ग्रीन पार्क स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की.
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना वोट डालने से पहले यमुना घाट, आईटीओ में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कहा, "11 साल से एक झूठी सरकार इनके बीच थी, जो सिर्फ सपने दिखाती लेकिन कोई काम नहीं किया. न इन्होंने यमुना मैया को साफ नहीं किया, इन्होंने कहा था कि हम इसमें डुबकी लगाएंगे. बार-बार अरविंद केजरीवाल यमुना मैया पर झूठ बोलते आए हैं. इस बार दिल्ली के लोगों ने ठाना है कि बीजेपी की सरकार बनानी है.
दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. इसी सीट से आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद कहा, "दिल्ली के लाखों लोग आज अपने कल्याण, अपने विकास और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे. मैंने प्रार्थना की है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाए और हम हर तरह से दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें."
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस के अनिल कुमार को वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा, "ईवीएम बटन नंबर एक दबायें अनिल कुमार को भारी मतों से जिताएं पटपड़गंज को नंबर एक विधानसभा बनाएं! याद रखें विकास सिर्फ कांग्रेस करेगी."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से वोटिंग हो शुरू हुई है. सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा, "यह मेरी मां का क्षेत्र था. वे 15 साल तक नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहीं. इसलिए हमारे बीच बहुत करीबी संबंध हैं. उन्होंने बहुत काम किया. अब जब मैं 10-12 साल बाद फिर से वहां गई तो मैंने देखा कि वहां बहुत सारी समस्याएं हैं और मुझे बहुत दुख हुआ. अगर मेरी मां जिंदा होतीं तो उन्हें भी बहुत दुख होता. अच्छा लगा कि हमने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. जैसे ही उन्हें पता चला कि हम शीला दीक्षित के परिवार से हैं, उन्होंने हमारे लिए अपने दरवाजे और दिल खोल दिए. शीला दीक्षित ने हर किसी के जीवन को छुआ. लोगों ने हमें खूब आशीर्वाद दिया. हमारा प्रचार कोई हाई-प्रोफाइल नहीं था, यह जमीनी स्तर पर था. एनडीएमसी क्षेत्र यहां का मुख्य क्षेत्र है, सबसे महंगा. पूर्व मुख्यमंत्री यहां के मौजूदा विधायक हैं, उनके बाद भी यहां की स्थिति इतनी खराब है. यह देखकर बहुत दुख हुआ. मैं क्षेत्र के लोगों से आग्रह करती हूं कि वे शीला जी की दिल्ली को फिर से बनाएं और संदीप को आशीर्वाद दें दीक्षित और कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है."
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने कहा, "मैं दिल्ली के सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. हमने आपकी सुविधा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था की है और मेरी आप सभी से अपील है कि आएं और वोट करें."
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा त्यौहार है. दिल्ली में कई मुद्दे हैं, इसलिए मैं सभी से वोट करने का आग्रह करता हूं और तभी मुद्दों का समाधान हो सकता है. कुछ लोग बस बैठकर उन व्यक्तियों और पार्टियों की आलोचना करते रहते हैं, जिनसे उनके मतभेद हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इसे छुट्टी का दिन न मानें बल्कि वोट करने के लिए बाहर निकलें. तभी लोकतंत्र मजबूत होगा."
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के पैरों तले की जमीन खिसक रही है. उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है. इसलिए, यह उनकी पुरानी चाल है कि वे हमेशा अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं और झूठे आरोप लगाते हैं जो अतार्किक और निराधार है. अगर उन्हें कोई शिकायत है तो चुनाव आयोग को फैसला लेने दें, क्योंकि वे पहले ही उन्हें लिख चुके हैं. लेकिन दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल झूठे हैं."
दिल्ली के तिलक मार्ग स्थित कॉलेज ऑफ आर्ट में मतदान केंद्र संख्या 73 पर आम आदमी पार्टी के मतदान एजेंटों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि मॉक पोल उनकी अनुपस्थिति में हुआ.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अच्छी लड़ाई लड़ रही है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में पैसे बांटे जा रहे हैं.
दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के मयूर विहार फेज 1 में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज कुछ देर में वोटिंग शुरू होगी. सभी 70 सीटों पर मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. इससे पहले पुलिस की ओर से जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- दिल्ली ncr
- Delhi Election Updates Live: संजय सिंह ने ACB में दी शिकायत, 'मुकेश अहलावत और अन्य विधायकों को दिया 15 करोड़ का लालच'