Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रही है. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने अपने 2 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को लेकर रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने मोहल्ला सभा, सड़कें बनाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने समेत कई अन्य काम गिनवाए.

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने बताया, ''पहली बार मैंने विधानसभा में मोहल्ला सभा शुरू किया, जिसमें लोगों की शिकायतें सुनी जाती है. आज इस मोहल्ला सभा से करीब 20 हजार लोग जुड़े हैं. अब तक हमें 27,336 शिकायतें मिलीं और इसमें से हमने 25,302 का निपटारा करा दिया है. 

राजेंद्र नगर विधानसभा को मॉडल बनाने का लक्ष्य- दुर्गेश पाठक

उन्होंने आगे कहा, ''कई कॉलोनियों में सुंदर प्रवेश द्वार बनवाए हैं. 5 हजार सीसीटीवी और 7 हजार स्ट्रीट लाइट्स भी लगवाई. 16 नए बूम बैरियर लगावाए और झुग्गियों में टॉयलेट का इंतजाम कराया. मेरा लक्ष्य राजेंद्र नगर विधानसभा को पूरी दिल्ली के लिए मॉडल बनाना है. इस संबंध में सोमवार से मैं लोगों को विजन डॉक्यूमेंट देना शुरू करूंगा. 

आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने शनिवार (18 जनवरी) को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ''लोकतंत्र में सबसे जरूरी बात यह है कि जनता ने एक नेता को जितने समय के लिए भी मौका दिया, उस दौरान उसने क्या-क्या काम किया, वह जनता को इसका हिसाब-किताब दें. दो साल पहले राजेंद्र नगर विधानसभा में उपचुनाव हुए और वहां के लोगों ने मुझे विधायक बनाया. इन दो वर्षों में हमने जितने काम किए हैं, उसकी पूरी डिटेल के साथ 50-60 पन्नों की एक छोटी सी किताब निकाली है.'' 

पिछले दो साल में 632 नई सड़कों का निर्माण- दुर्गेश पाठक

उन्होंने आगे कहा, ''राजेंद्र नगर विधानसभा में पीडब्ल्यूडी की सारी सड़कें पूरी तरह से बन चुकी हैं. पिछले दो साल में 632 नई सड़कों का निर्माण हुआ है. इंदरपुरी हॉल्ट की एक बहुत बड़ी समस्या थी, जिसके तहत एक फुटओवर ब्रिज बनना था. बीजेपी ने राजनीति करके उसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन हमने एमसीडी से जमीन दिलाकर उस फुटओवर ब्रिज को बनाने का काम शुरू किया.'' 

दुर्गेश पाठक ने कहा कि पूरे विधानसभा में 20 नए हाई मास्क लाइट्स भी लगवाए. लोहा मंडी में करीब 50 साल बाद सीवर लाइन बदली गई है. इसके अलावा कई इलाकों में सीवर की लाइन बदली गई. इसके तहत सारी कॉलोनियों के अंदर पानी की पाइप लाइन को पूरी तरह से बदला जाएगा.  इसके साथ इंदरपुरी और बुद्ध नगर के नाले के लिए हमें सरकार से फंड मिल चुका है. टेंडर अभी प्रक्रिया में है.

पूरे विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट देंगे- दुर्गेश पाठक

अगले पांच साल में राजेंद्र नगर को लेकर मेरा जो विजन है उसे लेकर मैं सोमवार से पूरे विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट देना शुरु करूंगां. यह हर कॉलोनी के लिए अलग-अलग होगा. साथ ही लोगों के फीडबैक के लिए उसमें एक मेल आईडी भी होगी, जिसमें वह अपना फीडबैक भी दे सकते हैं. हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी इस रिपोर्ट कार्ड को बांटेंगे ताकि लोग इसे पढ़कर हमारे कामों का आंकलन कर सकें.

ये भी पढ़ें:

क्राउड फंड से सत्येंद्र जैन को मिले 40 लाख तो बोले संजय सिंह, 'AAP पर जनता के विश्वास को...'