Delhi Poll 2025: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए जनता से चंदा मांग रहे हैं. पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी सीएम आतिशी की तरह कैम्पेन चलाया और उन्हें जरूरी चंदा मिल गया. इस पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह दिखाता है कि जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा करती है. 

मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, ''आम आदमी पार्टी का जन्म जबसे हुआ तब से लेकर आज तक हमने राजनीति में पारदर्शिता कायम रहे इस बात का हमेशा प्रयास किया. और हर चुनाव के अंदर हमारे प्रत्याशियों ने जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ा. आम आदमी पार्टी ने आम आदमी से चंदा लेकर चुनाव लड़ा और जीता. और आम आदमी के लिए काम किया. यही आप की खूबसूरती है. यही अरविंद केजरीवाल जी की खूबसूरती है.''

संजय सिंह ने कहा, ''अभी कुछ दिन पहले भाई सत्येंद्र जैन जी ने अपने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से अपील की थी और आप मुझे सहयोग कीजिए.  चुनाव आपके पैसे से लड़ना चाहते हैं. मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 40 लाख की मांग उन्होंने की थी वो चंद दिनों के अंदर ही जनता ने अपने सहयोग से पूरा कर दिया. ये आम आदमी पार्टी के ऊपर जनता का विश्वास है. ''

आम आदमी से पैसा लेकर देशभर में लड़ेंगे चुनाव- संजय सिंह

संजय सिंह ने आगे कहा, ''मात्र 1105 लोगों ने इनका चंदा पूरा कर दिया. 1105 लोगों ने 40 लाख चंदे की आवश्यकता को पूरा कर दिया. यह खुशी की बात है. देश भर में आप की राजनीति का विस्तार इसी तरह से हो. आम लोगों के चंदे से चुनाव लड़े. जो पूंजीपतियों के चंदे से लड़ते हैं तो उन्हीं के लिए काम करते हैं. आम आदमी से पैसे लेकर चुनाव लड़ते हैं तो उनके लिए काम करते हैं.''

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 3 इंटर स्टेट क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार, जॉब प्लेसमेंट स्कैम में थे शामिल