Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार (12 दिसंबर) को कांग्रेस की पहली सूची सामने आने के बाद बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आ गई है. हालांकि, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन कांग्रेस की पहली लिस्ट पर तंज कसते हुए सवाल जरूर खड़े किए हैं. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली कांग्रेस के द्वारा जारी 21 उम्मीदवारों की लिस्ट में कुछ भी अप्रत्याशित नहीं है. बस, इतना ही है की यह लिस्ट सिर्फ लिस्ट बनकर न रह जाए. सभी प्रत्याशी चुनाव भी लड़ें.
उम्मीद है कांग्रेस अपने स्टैंड पर कायम रहेगी!
उन्होंने कहा कि साल 2013 का विधानसभा चुनाव और मई 2024 के लोकसभा चुनाव का अनुभव बताता है की कांग्रेस अंतिम समय में आम आदमी पार्टी से हाथ मिला लेती है. हम उम्मीद करते हैं, "कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और अंतिम समय में गठबंधन कर भागेगी नहीं."
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा हर राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने का अधिकार है. कांग्रेस को भी चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन जो 2024 के लोकसभा चुनाव में देखा उसे विश्वास नहीं होता कि आप और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे.
कांग्रेस की पहली सूची में कई दमदार चेहरे
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में पार्टी ने उतारा है. पटपड़गंज से डीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी को आम आदमी पार्टी के अवध ओझा के खिलाफ पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं वर्तमान में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव खुद बादली से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे हारुन यूसुफ को बल्लीमारान उम्मीदवार बनाया है. सीलमपुर से अब्दुल रहमान को तो मुस्तफाबाद से अली मेहदी को टिकट दिया है. महिला प्रत्याशी की बात करें तो नरेला से अरुणा कुमारी को और वजीरपुर से रागिनी नायक को प्रत्याशी बनाया गया है.
अरविंद केजरीवाल की सीट पर टिकट मिलने के बाद संदीप दीक्षित बोले, 'अगली सरकार कांग्रेस के...'