Delhi Congress Candidate List 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर दी है. 21 प्रत्याशियों की इस सूची में कांग्रेस ने कई दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है. इसमें पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं टिकट मिलने पर अब संदीप दीक्षित की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने पार्टी को धन्यवाद किया है.

संदीप दीक्षित ने कहा, "पार्टी का आभार की उन्होंने मुझे मौका दिया. भारत के इतिहास में सबसे घटिया काम दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किया है. दिल्ली की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है. इनके दस साल के काम और शीला दीक्षित जी के पांच साल के काम भी गिनवा लें तो भी इनके काम उनके के काम के आधे भी नहीं होंगे."

 

'कांग्रेस के बिना नहीं बनेगी सरकार'उन्होंने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे सवालों के जवाब देने की अरविंद केजरीवाल की हिम्मत नहीं है. इसके अलावा संदीप दीक्षित ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में अगली सरकार कांग्रेस के बिना नहीं बनेगी.

नई दिल्ली से मिला टिकटबतादें कि गुरुवार (12 दिसंबर) को कांग्रेस ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है. जहां उनका सामना पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से हो सकता है. हालांकि अभी इस सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें

दिल्ली में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम, 2 महिला उम्मीदवार, पढ़ें बड़ी बातें