Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार (25 जनवरी) को अपने घोषणा पत्र यानि संकल्प पत्र का तीसरा भाग लॉन्च कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी किया. इस मेनिफेस्टो में बीजेपी ने दिल्लीवासियों से कई वादे किए इनमें बेरोजगारों को नौकरी से लेकर श्रमिकों के लिए पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा तक शामिल है.
संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा, हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, "मैने अपने सार्वजनिक जीवन में इतना झूठ बोलने वाला नेता नहीं देखा. मैं साफ कर रहा हूं. कि कोई भी गरीब कल्याण की योजना बंद नहीं होगी."
संकल्प पत्र के तीसरे भाग में बीजेपी ने किए ये वादे
1700 अनाधिकृत कालोनियों को पूरा मालिकाना हक दिया जाएगा 13000 दुकानें सील हैं, 6 महीने के अंदर रीओपन करेंगे गिग वर्कर्स को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा र5 लाख तक काटेक्सटाइल वर्कर्स को 10 रुपये लाख तक का जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा र5 लाख तक का एवं 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहननिर्माण श्रमिकों को टूलकिट प्रोत्साहन के लिए 10,000 रुपये तक, 3 लाख रुपये तक का ऋण, दुर्घटना बीमा 5 लाख तक एवं जीवन बीमा 10 लाख रुपये तक कायुवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां, 20 लाख रोजगार व स्वरोजगार के अवसर, जरूरतमंद छात्रों को मेट्रो में मुफ्त यात्रा के लिए NCMC में 4000 रुपये/सालमान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों व वकीलों को 10 लाख तक जीवन बीमा और 10 लाख तक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा20,000 करोड़ के निवेश से एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, दिल्ली बनेगी 100% ई-बस सिटी, जल्द पूरा होगा मेट्रो फेज 4 का काम एवं मेट्रो और बसें 24x7 उपलब्धभव्य महाभारत कॉरिडोर करेंगे विकसितयमुना नदी को करेंगे पुनर्जीवित एवं यमुना रिवर फ्रंट का होगा विकासमैनुअल स्कैवेजिंग होगी 100% समाप्त, श्रमिकों को कौशल विकास और रोजगार के अवसर मिलेंगे
ये भी पढ़ें