Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार (20 जनवरी) को दिल्ली के रोहतास नगर, करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा में जनसभा कर जनता से समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली कह रही है कि प्रचंड बहुमत के साथ चौथी बार अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार फिर अरविंद केजरीवाल के स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा समेत अन्य कामों पर वोट देगी. ‘‘आप’’ की सरकार बनने पर महिलाओं को 2100 व पुजारियों को 18 हजार रुपये और बुजुर्गों को सारा इलाज मुफ्त मिलेगा.

'फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है'आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले न अच्छे स्कूल-अस्पताल बना सकते हैं और ना ही दिल्ली का विकास कर सकते हैं. इसलिए दिल्ली की जनता बीजेपी वालों के झांसे में नहीं आने वाली है. संजय सिंह ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि इस बार दिल्ली वासियों के आशीर्वाद से फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है. 

'क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाना है'उन्होंने कहा कि वह चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. 2015 में हमें दिल्ली की जनता ने 66 सीटें दी थीं. 2020 में 62 सीटें दी थीं. लेकिन दुख हुआ कि सरिता सिंह पिछली बार यहां से चुनाव नहीं जीत पाईं. जिस तरह 62 विधायक अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर अपने-अपने क्षेत्र का विकास कर रहे थे, इसी तरह इस बार आपको सरिता सिंह को जिताकर अपने क्षेत्र के विकास को भी आगे बढ़ाना है.

'अच्छे नेता चुनोगे तो अच्छा काम होगा'संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोग इस चुनाव के मालिक हैं, और यह वोट देने की ताकत जो आपको मिली, वह शहीद-ए-आजम की कुर्बानी से मिली है. यह ताकत शहीद अशफाकुल्लाह, शहीद रोशन सिंह और शहीद राजेंद्र लाहिड़ी की कुर्बानी से मिली है. 16 साल के खुदीराम बोस ने जब फांसी के फंदे को चूमा, चंद्रशेखर आजाद ने जब अपना बलिदान दिया, तब यह देश आजाद हुआ है. और बाबा साहब ने संविधान लिखा तो आपको यह वोट का अधिकार मिला. अच्छे नेता चुनोगे तो अच्छा काम होगा. खराब नेता चुनोगे तो खराब काम होगा. देश और दिल्ली का विकास रुक जाएगा.

'घर से निकलें, तो केजरीवाल के काम याद करके निकलना'संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता न्यायाधीश है और जब आप 5 फरवरी को न्याय करने के लिए अपने घर से निकलें, तो केजरीवाल के काम याद करके निकलना. उनका काम आपको याद रहेगा, तो झाड़ू का निशान भी याद रहेगा. 2015 में जब अरविंद केजरीवाल दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और सरकारी स्कूलों का दौरा करने जाते थे, वह देखते थे कि बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ रहे थे. स्कूल में मकड़ी के जाले लगे हुए थे. बच्चियों के लिए शौचालय का इंतजाम नहीं था. आज उन्हीं सरकारी स्कूलों में अरविंद केजरीवाल ने बच्चों की पढ़ाई के लिए एयर कंडीशन क्लासरूम बनाने का काम किया है.

संजय सिंह ने कहा कि इसी झाड़ू से हमें बीजेपी वालों के दिमाग पर सवार भूत को भी उतारना है. बीजेपी वालों ने अपने मन में अहंकार पाल लिया है कि वो राम को लेकर आए हैं. गाना बना दिया. भगवान राम ने बीजेपी से कहा कि अपनी औकात में रहो, तुम हमको नहीं ला सकते. पहले अयोध्या में चुनाव हारो तब हम तुम्हें सिखाएंगे. फिर ये अयोध्या, अंबेडकर नगर, कुशभवनपुर, सुल्तानपुर, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, रामपुर, सीतापुर हारे. जहां-जहां से भगवान राम गुजरे, बीजेपीई वो सारी सीटें हार गए. 

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का जिक्र

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिन्होंने भगवान का अपमान किया है, हमें उसका बदला लेना है. संजय सिंह ने कहा कि जिस केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए दवा का इंतजाम किया, उसे जेल में रखकर उसकी दवा बंद करने वाले नेता से दिल्ली वालों को बदला लेना है. इन्होंने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और मुझे भी जेल में डाल दिया. भले ही जेल में डालो, फर्जी मुकदमे लिखो या लाठी चलाओ लेकिन हम इनके आगे झुकने वाले नहीं हैं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Election: अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, 'नई दिल्ली विधानसभा से...'