Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. साथ ही नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आ और जा रहे हैं. इस बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता लोकेश बंसल ने मंगलवार (21 जनवरी) को पार्टी का साथ छोड़ दिया और वह कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
उनके आप में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकेश बंसल नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के सर्वेसर्वा हैं. इनके आने से नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस खत्म हो गई है. इन्होंने हमें कहा कि कांग्रेस में देश के लिए कुछ करने गया था, लेकिन आज कांग्रेस बीजेपी की गोद में बैठ गई है. बीजेपी गरीबों के लिए खतरनाक पार्टी है.
नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल मैदान मेंनई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव मैदान में है और उनके सामने कांग्रेस से संदीप दीक्षित और बीजेपी से प्रवेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं. लेकिन जिस तरीके से आज कांग्रेस के एक बड़े नेता को तोड़कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है. बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को तोड़ रही है तो आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को. दिल्ली में लगातार राजनीतिक दल दूसरे के नेताओं को अपने दल में शामिल करने के लिए लगे हुए हैं.
संदीप दीक्षित को निशाने पर लियालोकेश बंसल के जरिए एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस बीजेपी की गोद में बैठकर चुनाव लड़ रही है और एक बार फिर संदीप दीक्षित को निशाने पर लिया.
आप का बढ़ रहा कुनबाहालांकि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी में एक-एक करके नेता शामिल हो रहे हैं उसे आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बड़ी मजबूती आम आदमी पार्टी को मिलती हुई नजर रही है. लेकिन इन नेताओं के आने से आम आदमी पार्टी को कितना लाभ होगा यह तो 8 फरवरी को जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तब पता चलेगा.
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को झटका, पूर्व विधायक और 2 पार्षद BJP में शामिल