Delhi News: स्पाइस जेट की फ्लाइट (Spice Jet flight) में महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह फ्लाइट सोमवार 23 जनवरी की शाम दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी. जामिया नगर निवासी अबसार आलम पर छेड़छाड़ का आरोप है. इस मामले में स्पाइस जेट के सिक्योरिटी अफसर की शिकायत पर दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पुलिस (Delhi Police) ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में महिला केबिन क्रू को गलत तरीके से छूने का आरोप है. केबिन क्रू की ओर से स्पाइस जेट के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे लोग हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं.


क्या है शिकायत
शिकायत में कहा गया है कि, शाम 16:39 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि एक यात्री ने दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली स्पाइस जेट की उड़ान संख्या 8133 में एक केबिन क्रू से छेड़छाड़ की है. पीसीआर कॉल स्पाइस जेट एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव द्वारा की गई थी. यात्री जिसका नाम अबसार आलम है और जो दिल्ली के जामिया नगर का रहने वाला है परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था. 






मामला दर्ज कर गिरफ्तार
शिकायत में आगे कहा गया है कि, टेक ऑफ के दौरान अबसार आलम ने एक महिला चालक दल के साथ दुर्व्यवहार किया. उसके बाद कथित व्यक्ति (अबसार) को स्पाइस जेट के सुरक्षाकर्मियों और पीसीआर कर्मचारियों द्वारा उतार कर पुलिस थाने ले जाया गया. थाना आईजीआईए में 354ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


फ्लाइट से उतारा गया
बता दें कि, हवाई यात्रा जिसे काफी आरामदायक और सुखद माना जाता है, वो आजकल लगातार किसी ना किसी घटना की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों में जहां हवाई यात्रियों पर सह यात्री द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया था, तो वहीं अब फ्लाइट में एयरहोस्टेस से छेड़खानी की घटना का पता चला है. आरोप है कि फ्लाइट में सवार एक हवाई यात्री ने उस वक्त महिला क्रू मेंबर को गलत तरीके से छुआ जब फ्लाइट टेक-ऑफ करने वाली थी, जिसके बाद आरोपी हवाई यात्री को उसकी फैमिली सहिय फ्लाइट से उतार कर स्पाइस जेट के सिक्योरिटी ऑफिस के जाया गया. घटना की जानकारी क्रू मेंबर ने सिक्योरिटी मैनेजर सुशांत श्रीवास्तव को दी, जिन्होंने पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाया और आरोपी हवाई यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया. 


पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
बता दें ,की इससे पहले न्यूयॉर्क से दिल्ली और पेरिस से दिल्ली आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में सवार अलग-अलग यात्रियों ने महिला सह यात्री पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था. पहले मामले में जहां पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था, तो वहीं दूसरे मामले में लिखित माफीनामे के बाद पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गयी थी.


Republic Day 2023: 26 जनवरी को परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें टिकट, मात्र इतनी है कीमत