दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) का टर्मिनल 2 अब नए लुक में दिखेगा. इस एयरपोर्ट के अपग्रेडेड टर्मिनल-2 को अगले महीने खोलेने की तैयारी है. यह 26 अक्टूबर से चालू हो जाएगा. इससे कुल वार्षिक यात्री क्षमता 10 करोड़ हो जाएगी.
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) में तीन टर्मिनल - टी1, टी2 और टी3 हैं. यह देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. टी-2 का निर्माण 40 साल पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने किया था.
अप्रैल में अपग्रेड करने के लिए किया गया था बंद
इस साल अप्रैल में इसे अपग्रेड करने के लिए इसे बंद कर दिया गया था. एयरपोर्ट संचालक डायल ने सोमवार (15 सितंबर) को एक बयान में कहा, '' आईजीआई एयरपोर्ट का अपग्रेडेड टर्मिनल-2 26 अक्टूबर से चालू हो जाएगा.''
एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट्स टर्मिनल 2 पर होंगी शिफ्ट
इसे लेकर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 25-26 अक्टूबर, 2025 की मध्यरात्रि से, एयर इंडिया और इंडिगो की ओर से संचालित लगभग 120 दैनिक डोमेस्टिक फ्लाइट अपग्रेडेड टर्मिनल 2 पर शिफ्ट हो जाएंगी. वर्तमान में, टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 चालू हैं. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) द्वारा संचालित IGIA में चार रनवे हैं और यह हरदिन करीब 1,400 उड़ानों का संचालन करता है.
यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
DIAL ने बताया कि नए अपग्रेडेड टर्मिनल 2 को यात्रियों को निर्बाध, तकनीक-आधारित अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ एयरपोर्ट की दक्षता को अधिकतम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस पहल से अन्य टर्मिनलों में भीड़भाड़ कम करने और लाखों दैनिक यात्रियों को एक बेहतर और परेशानी-मुक्त यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.
अपग्रेडेड टर्मिनल में सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) काउंटर की सुविधा दी जाएगी, जिससे यात्रियों को चेक-इन प्रक्रिया आसान होगी. यात्री अपने बोर्डिंग पास स्कैन कर सकते हैं, अपने बैग टैग कर सकते हैं और सामान खुद ही छोड़ सकते हैं, जिससे वेटिंग समय में भारी कमी आएगी. इस टर्मिनल में एक और खासियत होगी कि इसमें छह नए यात्री बोर्डिंग ब्रिज जोड़े गए हैं, जिनमें स्वचालित डॉकिंग क्षमताएं हैं.