भारी बारिश से तबाही मचाने के बाद अब राजधानी दिल्ली इस सप्ताह आखिरी हल्की बारिश के बाद मानसून की विदाई हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 17 से 19 सितंबर के बीच हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि मानसून की विदाई 22–23 सितंबर के बाद संभावित है. पश्चिम राजस्थान से मानसून की वापसी 2-3 दिन पहले ही शुरू हो चुकी है, जिससे दिल्ली में भी जल्द बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.

Continues below advertisement

पश्चिम राजस्थान से शुरू हुई मानसून की वापसी

IMD के अनुसार मानसून की वापसी आमतौर पर 17 सितंबर के आसपास पश्चिम राजस्थान से होती है, लेकिन इस बार यह प्रक्रिया 15 सितंबर से ही शुरू हो गई. यह 2015 के बाद सबसे जल्दी शुरू हुई वापसी है.

हालांकि दिल्ली में अभी मानसून की वापसी की आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है. विभाग ने फिलहाल सप्ताह भर आंशिक बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.

Continues below advertisement

मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में कम दबाव के क्षेत्र की वजह से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना है. इस बीच महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है.

हिंदूस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रणाली के चलते दिल्ली में 16 से 19 सितंबर तक हल्की बारिश जारी रह सकती है और इसके बाद मानसून की विदाई के लिए जरूरी मानकों को पूरा करने में कुछ दिन लगेंगे.

22–23 सितंबर के बाद विदाई की संभावना

विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली में मानसून की विदाई 22–23 सितंबर के बाद होने की संभावना है. इस बार जल्दी वापसी की शुरुआत और हल्की बारिश की संभावना मिलकर मौसम के पैटर्न में बदलाव दिखा रही है.

लोगों को दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंडक का मिश्रित अनुभव हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दिल्ली में कोई भारी बारिश की चेतावनी नहीं है, लेकिन हल्की बौछारें राजधानी को उमस से राहत देती रहेंगी.