Delhi News: दिल्ली में लगातार पांचवें दिन वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) बहुत खराब रहने के बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने एक आपात बैठक (Emergency Meeting ) बुलाई है. उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया है. बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ नौकरशाहों को भी मौजूद रहने को कहा है. 


अगला 20 दिन बहुत क्रिटिकल


मंत्री गोपाल ने प्रदूषण के मसले पर पीटीआई से बातचीत में कहा कि एक नवंबर 2023 के बाद अगला 15 से 20 दिन दिल्ली की आबोहवा के लिहाज से काफी क्रिटिकल है. दिल्ली के ताजा हालात को लेकर मौसम विज्ञानियों की जो राय आ रही है वो यह है कि हवा का स्पीड काफी कम है. अब तापमान कम हो रहा है. इन दो वजहों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. 



गोपाल राय ने माना कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी ज्यादा है. कई इलाकों में बहुत खराब स्तर पर है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने ग्रैप-2 (GRAP-2) को आज से लागू कर दिया है. ग्रैप-2 के प्रावधानों को दिल्ली और आसपास के इलाकों में सख्ती से लागू करने को कहा गया है. प्रदूषण का बेहद खराब स्तर और बदलते मौसम को देखते हुए ग्रैप-2 के अमल को लेकर एक बैठक भी बुलाई है. 



ग्रैप-2 को प्रभावी तरीके से लागू करने पर होगा विचार


उन्होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर बुलाई गई बैठक में इस मसले पर विचार करेंगे कि ग्रैप-2 को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. साथ ही उन बिंदुओं पर भी विचार किया जाएगा कि ऐसे कौन लोग है या इलाके हैं, जहां पर इसे लागू करने में लापरवाही बरती जा रही है. जहां कहीं भी ऐसा हो रहा है वहां के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदूषण से संबंधित निमयेां को लागू कराया जाएगा. 


इन इलाकों के लिए स्पेशल टीमों का होगा गठन


हॉट स्पॉट इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन स्थानों का भी रिव्यू करेंगे जिन जगहों पर एक्यूआई ज्यादा है. चिन्हित हॉट स्पॉट या नये हॉट स्पॉट पर प्रदूषण को कम करने के लिए विशेष पहल करने पर भी जोर दिया जा सकता है. जरूरत पड़ने में अलग से टीमों का भी गठन किया जा सकता है. 


Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज से Grap-2 लागू, अब इन नियमों का सभी को करना होगा पालन