Delhi News: ठंड की आहट के साथ ही दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. रविवार को तो दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का AQI 313 पहुंच गया. इससे पहले 17 मई को AQI 336 पहुंचा था. राजधानी दिल्ली में कई जगह तो प्रदूषण लेवल 400 के करीब पहुंच गया. ग्रेटर नोएडा की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित यहीं शहर रहा. यहां का AQI 354 पहुंच गया.    


23-25 अक्टूबर तक बना रहेगा खराब स्तर
23 से 25 अक्टूबर तक AQI बेहद खराब स्तर का बना रहने वाला है. आपको बता दें कि शनिवार को GRAP का दूसरा फेज लागू हुआ था. वहीं अब प्रदूषण बढ़ने के बाद कोई नहीं पाबंदी नहीं लगाई गई है. 2 दिनों से प्रदूषण में ज्यादा इजाफा देखा जा रहा है. इसके साथ ही स्मॉग की भी एंट्री हो चुकी है. देखा जा रहा है कि पराली का धुआं भी राजधानी में अच्छी मात्रा में पहुंच रहा है. पाकिस्तान की तरफ से आ रही हवाएं पंजाब के पराली के धुएं को दिल्ली की तरफ धकेल रही है. पराली का प्रदूषण 16.38 के करीब दर्ज किया गया.


21 अक्टूबर को पराली जलाने के 454 मामले
इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार 21 अक्टूबर दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से 454 पराली जलाने के मामले सामने आए. 15 सितंबर से लेकर 21 अक्टूबर तक की बात करें तो 4026 जगहों पर पराली जलाई जा चुकी है. जिसमें पंजाब से 146 को हरियाणा से 68 और यूपी से 59 मामले सामने आए है. 


कहां कितना है AQI
इस समय दिल्ली के वबाना का AQI लेवल 331 है. बुरारी का AQI 322, द्वारका सेक्टर-8 AQI 318, आईजीआई एयरपोर्ट AQI 291, दिलशाद गार्डन AQI 257, आईटीओ दिल्ली AQI 309, जहांगीरपुरी 346, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम AQI 282, वजीरपुर AQI 353, विवेक विहार AQI 287, रोहिणी का AQI 276, मुंडका दिल्ली AQI 328 है. 


कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहने वाला है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. 24 से 26 अक्टूबर तक आसमान साफ रहने वाला है. इन दिनों में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.


यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब', पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई विभागों की बैठक