Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो गई है. दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमत तेजी से बढ़ रही है. दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्याज के दाम और प्रदूषण को लेकर कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली सरकार और केंद्र को जमकर घेरा. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली सहित दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी और प्रदूषण के स्तर में इजाफे को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 


दिल्ली में वायु प्रदूषण पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने कहा, "मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी हुई, फ्लाईओवर बदले गए तो धूल बढ़ेगी. पिछले नौ साल में आम आदमी पार्टी एक भी नई नीति नहीं बना पाई है. इसके लिए केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों जिम्मेदार हैं. सरकारों को पूरे साल काम करने की जरूरत है." उन्होंने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी होने के कारण धूल ज्यादा समय तक हवा में उड़ती है. उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि दिल्ली की सड़कें टूटी हुई हैं. जिस वजह से धूल उड़ते हैं और शहर में प्रदूषण के लेवल बढ़ते हैं. 






'केंद्र और दिल्ली सरकार आपस में लड़ना बंद करो'


विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने चेहरे पर मास्क और गले में प्याज लटकाए दिखे. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में बैनर पोस्टर लिए दिखे. जिस पर लिखा था, "केंद्र और दिल्ली सरकार आपस में लड़ना बंद करो. जानलेवा प्रदूषण को खत्म करो. केंद्र की बीजेपी सरकार जवाब दो. यह कैसी राजधानी है जहां न साफ हवा न साफ पानी है." दरअसल बता दें कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण और प्याज की कीमतें काफी तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में प्रदेश के लोग काफी परेशान हैं. जिसको लेकर दिल्ली की कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.


शुक्रवार को बहुत खराब रही दिल्ली की हवा


शुक्रवार के दिन दिल्ली की सुबह धुंध भरी रही. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई.ऐसे में दिल्ली एनसीआर के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब दर्ज की गई है. तो वहीं दिल्ली और एनसीआर में प्याज के बढ़ते दाम आसमान छू रहे हैं. दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 


ये भी पढ़ें: Delhi Air Quality: गैस चेंबर में तब्दील हुई राजधानी, हवा में घुल रहा जहर, जहांगीरपुरी में एक्यूआई पहुंचा 491