Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में अभी कम से कम एक हफ्ते और लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इसके साथ ही ये भी कहा कि बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के स्तर को छूएगा और हीटवेव (Heatwave) चलने की संभावना भी रहेगी.


शनिवार को बढ़ेंगा गर्मी का कहर


मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते राजधानी दिल्ली पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं आज यानि बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे तापमान 36 डिग्री पर पहुंच गया था. दोपहर में इसके और बढ़ने की संभावना जताई गई थी. वहीं सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, शहर में 30 मार्च को 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग के 1951 से 2022 के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के बाद ये शहर का दूसरा सबसे गर्म दिन था, जब 30 मार्च को यहां तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस को छू गया था.


Hill Stations Near Delhi: दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से हैं परेशान, वीकेंड पर करें इन खूबसूरत हिल स्टेशनों की सैर


जानिए कब घोषित होती है हीटवेव


आईएमडी के अनुसार, मैदानी इलाकों में जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होता है तो वहां पर हीटवेव घोषित की जाती है. वहीं अगर ये तापमान आईएमडी 6.4 डिग्री से अधिक है, तो वहां पर गंभीर हीटवेव घोषित की जाती है.


बारिश की कमी से बढ़ी गर्मी - मौसम विभाग


मौसम विभाग ने असामान्य गर्मी के लिए बारिश की कमी को जिम्मेदार ठहराया. दिल्ली में मार्च में शून्य वर्षा दर्ज की गई और ऐसा साल 2018 के बाद पहली बार हुआ है. आमतौर पर मार्च  महीने में औसतन 15.9 मिमी बारिश होती है. इसके साथ ही पूरे देश में मार्च में 8.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि इसकी लंबी अवधि की औसत वर्षा 30.4 मिमी से 71 प्रतिशत कम थी. साल 1901 में 7.2 मिमी और 1908 में 8.7 मिमी के बाद 1901 के बाद मार्च में ये तीसरी सबसे कम बारिश थी.


Delhi Covid Vaccination: दिल्ली में धीमी हुई कोविड वैक्सीन की रफ्तार, अप्रैल में इतने लोगों का हुआ टीकाकरण