Delhi News: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) रविवार को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में एक मेगा रैली (Maha Rally) आयोजित करेगी. इस रैली को आप के राष्ट्रीय प्रमुख और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) संबोधित करेंगे. पिछले कई दिनों से दिल्ली आप यूनिट रैली की तैयारियों में जुटी थी. इस रैली को आप का केंद्र और बीजेपी के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. रैली में दिल्ली सहित हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर से भारी संख्या में लोगों को जुटाने पर पार्टी ने जोर दिया है. इसके लिए पार्टी के नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


आप के रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप विधायकों और सांसदों सहित एक लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल भी इसमें भाग लेंगे. यहां इस बात का भी जिक्र कर दें कि केंद्र के अध्यादेश विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में आप का यह पहला सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन है. 



अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां तैनात


आप की महारैली को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है. साथ ही कुछ इलाकों में लोगों की आवाजाही पर रोक भी लगाए हैं. पीटीआई एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की करीब 12 कंपनियां कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगी. साथ ही रैली स्थल के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. 


ये है दिल्ली पुलिस एडवाजरी


रामलीला मैदान की रैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि 11 जून, 2023 को रामलीला मैदान में आप की 'महा रैली' के मद्देनजर कुछ रूट्स पर डायवर्जन प्वाइंट प्रभावी होंगे. कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंध/नियमन/डायवर्जन लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी पर अमल करने की हिदायत दी है. साथ ही कहा है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए कृपया सलाह का पालन करें. 


डायवर्जन प्वाइंट


दिल्ली पुलिस ने महारैली को देखते हुए महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट, जेएलएन मार्ग, भवभूति मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, कमला मार्केट से हमदर्द चौक और गोल चक्कर पहाड़गंज चौक के रूट्स बदल दिए हैं. 


इन मार्गों पर जाने से बचें


रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, मिंटो रोड से गोलचक्कर कमला मार्केट, विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), चमन लाल मार्ग पर यातायात के लिहाज से प्रतिबंध है. यातायात प्रतिबंध रविवार सुबह 8 बजे से ही लागू है. 


क्या है दिल्ली के अध्यादेश का मुद्दा?


दिल्ली सरकार के मातहत कार्यरत अधिकारियों की ट्रांसफार पोस्टिंग को लेकर लंबे समय तक चले कानूनी संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को अपना फैसला सुनाया था. शीर्ष अदालत का फैसला आम आदमी पार्टी के पक्ष में आया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों को स्थानांतरित करने की शक्ति केजरीवाल सरकार के पास है, न कि केंद्र द्वारा नियुक्त लेफ्टिनेंट-गवर्नर के पास। अदालत ने कहा था कि एक निर्वाचित सरकार को अधिकारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग का हक है. इसके खिलाफ 19 मई को केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के माध्यम से एक अध्यादेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया. इसके बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के केंद्र के खिलाफ विपक्षी दलों की मुहिम जारी है. वहीं आज रामलीला मैदान में महारैली कर आम आदमी पार्टी केंद्र को आगाह करना चाहती है कि उसका फैसला जन विरोधी है. दिल्ली की जनता इसे बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. फिलहाल, इस मुहिम में आप को जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, सीपीआईएम, शिवसेना यूबीटी, एनसीपी, भारत राष्ट्र समिति, डीएमके और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समर्थन दिया है। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक समर्थन नहीं दिया है. वहीं जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी आप से दूरी बनाने के संकेत दिए है. 


यह भी पढ़ें:  Weather Update: बारिश के बाद भी हीट से राहत की न करें उम्मीद, IMD की चेतावनी, 2 दिन तक संभलकर रहने में है भलाई