Municipal Corporation of Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अवैध तरीके से वृद्धाश्रम का निर्माण कराया. जबकि इसे बनवाने की जिम्मेदारी सरकार के पास है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा. आप के एमसीडी मामलों के प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि निगम की ऑडिट रिपोर्ट से पता चला है कि वृद्धाश्रम बनाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, लेकिन निगम ने अवैध रूप से इसका निर्माण कराया है.
विधायक दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर आरोप लगाया
विधायक दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित एमसीडी ने उस परियोजना के लिए पैसा कैसे जारी किया जिसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार थी? सामुदायिक केंद्र विभाग और एमसीडी के कई अधिकारियों ने वृद्धाश्रम (बनवाने पर) आपत्ति जताई थी लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई.
वृद्धाश्रम बना लेकिन कभी इस्तेमाल नहीं हुआ. अब मुश्किल से छह-सात साल पुरानी इमारत ढहने को है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित एमसीडी ने वृद्धाश्रम बनाने के नाम पर 10 करोड़ रुपये हड़प लिए.
विधायक ने जांच की मांग की
दिल्ली में तीन नगर निगम--उत्तर, पूर्वी और दक्षिण निगम होते थे लेकिन कुछ महीने पहले इनका एकीकरण कर दिया गया और अब यह एमसीडी है. इन तीनों निगमों पर बीजेपी की सराकार थी. पाठक ने कहा कि एमसीडी वृद्धाश्रम की इमारत को सामुदायिक केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने की बात कर रही है.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए. मेरा मानना है कि अगर जांच सही तरीके से हुई तो बीजेपी के कई बड़े नेताओं को जेल जाना पड़ेगा. पाठक ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि नरेला में एक नर्सिंग स्कूल का निर्माण कैसे किया गया जो अब तक नहीं खुला है.
Chhath 2022: एमसीडी ने छठ घाटों पर स्ट्रीट लाइट बढ़ाने का दिए आदेश, 40 हजार रुपये प्रति वार्ड आवंटित