Delhi News: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले दिल्ली के राम मंदिर और राम राज्य सीएम अरविंद केजरीवाल का गुरुवार को बयान आने के बाद आप सरकार में शामिल मंत्री एक के बाद एक बयान दे रहे हैं. अभी तक सीएम के बयान पर मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत का बयान सामने आ चुका है. सभी ने सीएम की मंतव्य को स्पष्ट करते हुए कहा है कि आप सरकार राम के पदचिन्हों पर चलकर दिल्ली की जनता की जरूरतों को पूरा करना चाहती है. 


राम मंदिर और राम राज्य पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का गुरुवार को बयान पर आने के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम के कहने का मंतव्य यह है कि हर व्यक्ति के अंदर भक्ति और सेवा की भावना होनी चाहिए. दिल्ली के सीएम भी उन्हें बिंदुओं पर अमल की बात कर रहे थे. उनका कहना है कि अपने अपने आस्था के प्रति भक्ति के साथ देश की सेवा करने की नेक नीयत भी होनी चाहिए. आशा है कि गणतंत्र दिवस जिस तरह से दिल्ली के अंदर काम की गति आगे बढ़ी है वो आगे भी जारी रहेगी. 






राम के पदचिन्हों पर चलकर आप सरकार कर रही काम


राम मंदिर और राम राज्य पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने सभी को रामचरितमानस के उत्तरकांड में वर्णित चौपाई - दैहिक, दैविक, भौतिक तापा, रामराज काहु नहीं व्यापा. सब नर करहिं परस्पर प्रीति, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति. इस चौपाई के जरिए सीएम का मतलब है कि राम राज्य के अंदर किसी भी व्यक्ति को किसी चीज का अभाव नहीं था. कोई शारीरिक और आर्थिक रूप से कोई कष्ट में नहीं था. सभी बेहतर तरीके से जीवनयापन कर रहे थे. सभी अपने धर्म का पालन भी कर रहे हैं. इसी का उल्लेख करते हुए दिल्ली के सीएम ने बताया कि आप सरकार भी उन्हीं के  पदचिन्हों पर चलकर सभी के कष्टों का निवारण करने का काम कर रही है.


 






लोगों जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर
 
वहीं, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली के सीएम के राम मंदिर और राम राज्य पर बताया कि उन्होंने राम राज्य की दस अवधारणाओं के आधार पर दिल्ली सरकार के कामकाज को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है. ताकि लोगों को सभी 10 आवश्यकताएं उनके दरवाजे तक पहुंचकर प्रदान की जा सके. ताकि दिल्ली के लोग यह सुनिश्चित करें कि वे खुश और संतुष्ट हैं.


 






रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीएम अरविंद केजरीवाल का अहम बयान, 'रामराज्य से प्रेरणा लेकर ही हमने...'