Delhi Covid-19 Update: देश भर में एक बार फिर कोरोना (Coroana) के मामले बढ़ने लगे हैं.  अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो 2858 कोरोना के नए मामले सामने आए है जो कि पिछले 24 घंटे की तुलना में 0.6% ज्यादा है.  इस बीच सबसे ज्यादा संक्रमण के नए मामले राजधानी दिल्ली से सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अकेले दिल्ली में कोरोना के 899 नए मामले सामने आए है, इसके अलावा महाराष्ट्र जहां कोरोना का ग्राफ पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा रहा है वहां 263 नए मामले दर्द किए गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 175 नए मामले मिले है जबकि हरियाणा में 439 नए मामले सामने आए हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली के बाद जो दूसरा राज्य जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा है वो हरियाणा है.

 

5 राज्यों में मामले है सबसे ज्यादा

 इन पांचों राज्यों में देश भर से 76.8% नए मामले सामने आए हैं लेकिन इनमें से 31.46% अकेले दिल्ली में है.  वहीं अगर मरने वालों की बात करे तो बीते 24 घंटे में देश भर में 11 लोगों की मौत हुई है, इस बीच रिकवरी रेट 98.74% है. बहरहाल एक ओर जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है. पहली और दूसरी डोज के बाद काफी समय से बूस्टर डोज की खुराक भी दी जा रही, इस बीच वेल्लूर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ने एक स्टडी की है जिसमे यह सामने आया की बूस्टर डोज के लिए दो वैक्सीन को मिला कर देने के कुछ खास परिणाम नही आ रहे है, इसीलिए सरकार अभी वैक्सीन को मिलान के पक्ष में भी है, सरकार के फैसले के बाद लोग अलग अलग कंपनी का बूस्टर डोज नही ले सकेंगे.

 

बूस्टर डोज पर क्या कहते है एक्सपर्ट्स

वैक्सीन को मिलाने वाली स्टडी पर यूनाइटेड डॉक्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन और एम्स के डॉक्टर अमरिंदर सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया की अगर किसी को कोवैक्सीन लगी है या किसी को कोविशील्ड लगी है तो बेहतर होगा कि वो उसका ही बूस्टर डोज लें.  उन्होंने बताया की सीएमसी वेल्लूर के अलावा विदेशों में भी बूस्टर डोज बदल कर लगाए गए जैसे अगर किसी को फाइजर दिया गया तो उसे मोडर्ना वाला बूस्टर डोज दिया गया लेकिन वहां इसके रिजल्ट कुछ अलग आए. लेकिन हमारे यहां क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ने जो रिसर्च की उसमे ऐसे परिणाम सामने नहीं आए इसलिए अलग-अलग की जगह एक ही वैक्सीन का बूस्टर डोज देना चाहिए. वहीं उन्होंने बताया की कुछ लोगों को भारत में भी जो वैक्सीन लगी थी उसका बूस्टर डोज नही लगा लेकिन उसका भी कोई गलत परिणाम नही आया लेकिन फिर भी बेहतर यही है  की लोग वही बूस्टर डोज ले जिसकी उन्हें वैक्सीन लगी हुई है.

ये भी पढ़ें