Many Train Late Due To Fog: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा लोगों की मुसीबत बना हुआ है, कोहरे की वजह से जहां एक ओर लोगों को सड़कों पर परेशानी हो रही है. वहीं इसका असर रेलवे पर भी दिख रहा है, घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की टाइमिंग पर इसका असर हो रहा है. ट्रेन सामान्य समय से लेट चल रही है और देरी से पहुंच रही है. फिलहाल राजधानी दिल्ली से चलने वाली 13 ट्रेन अपने सामान्य समय से काफी लेट चल रही है.


कौनसी ट्रेन चल रही है लेट


पुरी -नई दिल्ली के रूट पर चलने वाली 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3.45 घंटे लेट चल रही है.


भागलपुर - नई दिल्ली आने वाली ट्रेन 12397  भागलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3.30 घंटे लेट चल रही है,


12565 बिहार संपर्क क्रांति दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1.15 घंटे लेट चल रही है,


12555 गोरखपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस 2:30 घंटा लेट चल रही है, कानपुर से नई दिल्ली आ रही 12451 श्रम क्रांति 2:30 घंटा लेट चल रही है,


12381 हावड़ा नई दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट लेट चल रही है, रीवा से आनंद विहार आ रही 12427 रीवा एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट लेट चल रही है,


आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 जन कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटा 15 मिनट लेट चल रही है.


भागलपुर से आनंद विहार आने वाली12367 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 1:30 घंटा लेट चल रही है.


अंबेडकर नगर से निजामुद्दीन आने वाली 12919 अंबेडकर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घण्टे लेट चल रही है.


मुंबई से नई दिल्ली आने वाली 11057दादर एक्सप्रेस  2 घण्टे 15 मिनट लेट चल रही है.


विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन आने वाली 12779 विशाखापट्टनम निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घण्टे 30 मिनट लेट  चल रही है.


हबीबगंज से निज़ामुद्दीन आ रही 12155 हबीबगंज निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घण्टे 30 मिनट लेट है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए AIMIM की तीसरी लिस्ट जारी, दो हिंदू प्रत्याशियों को मिला टिकट, जानें कौन हैं


Noida News: अब ऐप के जरिए रखा जाएगा पानी का रिकॉर्ड, जानिए क्या-क्या होगी सुविधा