Gold-Silver Price in Delhi:

  वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के बीच गुरुवार (20 जनवरी 2022) को भारत में सोने (Gold) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना फरवरी वायदा 26 रुपये की गिरावट के साथ 48,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा 185 रुपये या 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 64,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर रूल कर रहा था. वहीं गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज (20 जनवरी 2022) को सोना -चांदी थोड़ा महंगा हुआ है. चलिए यहां जानते हैं प्रति ग्राम 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी.


दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 151 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 208रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 510 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 15 हजार 100 रुपए


दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  •  1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 726 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 808 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 260 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 72 हजार 600 रुपए


दिल्ली में आज चांदी  हुई महंगी


वहीं चांदी की बात करें तो दिल्ली में सिल्वर के दाम आज बढ़ गए हैं. यानी कल के मुकाबले चांदी आज काफी महंगी है. आज एक किलोग्रम चांदी के लिए 64 हजार 600 रुपये चुकाने होंगे, वहीं कल 1 किलो चांदी की कीमत 63 हजार 200 रुपये थी. 


नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में अभी ठंड नहीं छोड़ेगी साथ, जहरीली हवा कर रही है और परेशान