Delhi News: हाल ही में अमेरिकी एफबीआई द्वारा मेक्सिको में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक बॉक्सर ने जांच एजेंसियों की पूछताछ के दौरान अभी तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है. जरायम की दुनिया में बॉक्सर के नाम से लोकप्रिय दीपक पहल का खुलासा खौफनाक और दिल दहला देने वाला है. उसने जांच एजेंसी को बताया है कि वह गोगी का ​बर्थडे सेलिब्रेशन अलहदा अंदाज में मनाते हैं. इस बार भी उसके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए खौफनाक साजिश तैयार की थी, लेकिन उससे पहले ही गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को एफबीआई ने कुछ दिन पहले मेक्सिको से दबोच लिया. 


मुक्केबाजी से जरायम की दुनिया का बहुत कम समय में बादशाह बना दीपक बॉक्सर ने साल 2023 में जितेंद्र मान गोगी का जन्मदिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए खतरनाक साजिश रची थी. साजिश के तहत बॉक्सर ने गोगी के जन्मदिन 5 लोगों की हत्या कर मनाने की योजना थी. यहां पर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि गोगी जन्मदिन मनाने के लिए विरोधियों की हत्या के बाद बॉक्सर विदेशी धरती से दिल्ली में बैठे अपने गुर्गों से बोलता हैप्पी बर्थडे... गोगी भाई. दीपक बॉक्सर के खुलासे से दिल्ली पुलिस कान खड़ें हो गए हैं. फिलहाल, राजधानी की पुलिस ने बॉक्सर के खुलासे को पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है. इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि गैंगस्टर ने गोगी का जम्नदिन मनाने के लिए कितने लोगों की अभी तक हत्या की. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की गिरफ्त में चल रहे बॉक्सर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गोगी के जन्मदिन वाले दिन में विरोधी गिरोह टिल्लू ताजपुरिया या फिर उगाही नहीं देने वालों को निशाना बनाते थे. साल 2022 में गोगी के जन्मदिन वाले दिन टिल्लू गिरोह के सदस्य की हत्या करने में विफल रहने पर टिल्लू का समर्थन करने वाले व्यक्ति की हत्या कर बर्थडे सेलिब्रेट किया था.


कौन था गैंगस्टर गोगी


दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली के अलीपुर गांव निवासी जितेंद्र मान उर्फ गोगी का जन्म 2 अगस्त 1983 को हुआ था. रोहिणी कोर्ट परिसर में 21 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र गोगी गिरोह की टिल्लू ताजपुरिया गिरोह से गैंगवार लंबे अरसे जारी है. इस गैंगवार में पिछले पांच साल के दौरान 12 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 


7 साल में बन गया जरायम की दुनिया का बादशाह


हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले दीपक पहल, जिन्हें अब दीपक बॉक्सर के नाम से जाना जाता है. एक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विजेता थे. वहीं अपराध की दुनिया में उसकी एंट्री 2014-15 के आसपास हुई जब उसकी मुलाकात बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी से जुड़े स्थानीय अपराधी मोहित से हुई. दीपक अपने मुक्केबाजी के कारण तुरंत ही गोगी के समूह में फेमस हो गया. वहीं पहली बार 2016 में गिरफ्तार किया गया था क्योंकि उसके 10 सदस्यीय गिरोह ने गोगी को पुलिस से भागने में मदद की थी. इसके बाद दीपक बॉक्सर 2017 में जमानत पर जेल से रिहा हुआ. 2021 में गोगी के शूटआउट के बाद दीपक गिरोह का सरगना बन गया.


यह भी पढ़ें:  सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को दूसरे जज के पास भेजने की मांग की, जानें 6 माह पहले दिल्ली HC के फैसले को SC में क्यों दी थी चुनौती?