Delhi Corona Restriction: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को फैसला किया कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. आधिकारिक सूत्रों हवाले से ये जानकारी मिल रही है, कि दिल्ली में पब्लिक प्लेस पर मास्क नहीं पहनने पर जो जुर्माना था अब वह नहीं देना पड़ेगा.

  


पहले था 500 रुपये जुर्माना
खबरों के मुताबिक हालांकि डीडीएमए लोगों के लिए एक सलाह जारी कर सकता है, जिसमें उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए कहा जा सकता है. फिलहाल दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना है.



कोरोना के घटते मामलों के बीच लिया फैसला
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह पिछले कुछ दिनों में शहर में ताजा कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज करने के बाद आया है.


दिल्ली में इतने आते कोरोना के नए मामले
दिल्ली में अगर कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो राजधानी में कोविड- 19 के 113 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. इसके अलावा इस दौरान 114 लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 458 एक्टिव केस हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर बोले सीएम केजरीवाल- यहां के छात्र नौकरी लेने नहीं, बल्कि देने वाले बनेंगे


दिल्ली हाईकोर्ट ने रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग वाली याचिका खारिज की, जानें क्या कहा?