अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपना खुद का एक आशियाना बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 26 अगस्त को एक नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है, जिसे बीते जुलाई महीने में ही उपराज्यपाल द्वारा हरी झंडी मिल चुकी है. इस योजना के तहत राजधानी के कई प्रमुख इलाकों में कुल 250 फ्लैट्स के साथ कार और स्कूटर गैरेज भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

फ्लैट्स के साथ खरीद सकेंगे गैराज

खास बात यह है कि, डीडीए की इस स्कीम में फ्लैट्स के साथ-साथ स्कूटर-कार गैराज की भी निलामी होगी. इन्हें भी ई-ऑक्शन के जरिए ही खरीद सकेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, इसके लिए फ्लैट्स के रिजर्व प्राइस तय कर दिए गए हैं. यानी नीलामी की बोली उस प्राइस से शुरू होगी. डीडीए के ये फ्लैट्स जहांगीरपुरी, नंद नगरी, पीतमपुरा, अशोक पहाड़ी, वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी, शालीमार बाग और द्वारका जैसी लोकेशन पर है.

इन इलाकों में हैं इतने फ्लैट्स

इस योजना में वसंत कुंज, जसोला (पॉकेट 1बी) और द्वारका (सेक्टर 19बी) में कुल 39 हाई इनकम ग्रुप (HIG) फ्लैट्स होंगे. वहीं, जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) फ्लैट्स मिलेंगे. रोहिणी में 22 लोअर इनकम ग्रुप (LIG) फ्लैट्स शामिल किए गए हैं. जिन्हें ई-ऑक्शन स्कीम के तहत बेचा जाएगा.

इसके अलावा DDA इस बार गैरेज सुविधाओं को भी लेकर आई है. पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और माल रोड तथा अशोक विहार में कुल 51 स्कूटर गैरेज भी योजना का हिस्सा हैं. DDA की यह योजना उन लोगों के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है जो राजधानी में बेहतर लोकेशन और सुविधाओं के साथ घर की तलाश में हैं. इस स्कीम के दौरान डीडीए की मौजूदा स्कीम 'अपना घर, अपना आवास' कुछ समय के लिए बंद कर दी जाएगी. 

रक्षाबंधन के मौके पर होना था लॉन्च स्कीम को लॉन्च

बताते चलें कि, डीडीए की यह स्कीम पहले रक्षाबंधन के मौके पर ही लांच होने वाली थी, जिसके लिए एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में 11 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में ही इस योजना को मंजूरी दे दी गई थी. लेकिन किन्ही कारणों से इस स्कीम को उस वक्त लॉन्च नहीं किया जा सका. अब इसे 26 अगस्त को इसे लॉन्च किया जाएगा. डीडीए के मुताबिक सभी फ्लैट्स रेडी टु मूव हैं और लोग साइट पर जाकर उसे देख भी सकते हैं.

इस प्रकार होंगी फ्लैट्स की कीमतें

  • HIG फ्लैट्स: 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये तक
  • MIG फ्लैट्स: 60 लाख से 1.5 करोड़ रुपये
  • LIG फ्लैट्स: 39 लाख से 54 लाख रुपये