Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने 52 वर्षीय व्यक्ति द्वारा दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या के बाद उसे मुनक नहर में फेंकने के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने कहा है कि स्वरूप नगर से 12 दिसंबर से एक 9 वर्षीय लड़की लापता थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मकान मालिक ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की का अपहरण, बलात्कार और हत्या कर दी. आरोपी ने बाद में उसके शव को मुनक नहर में फेंक दिया. यह बहुत ही गंभीर मामला है. 


पुलिस 22 दिसंबर से पहले मुहैया कराए कार्रवाई रिपोर्ट 


डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उसकी कापी मुहैया कराने को कहा है. आयोम ने पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का डिटेल भी देने को कहा है. अगर किसी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसका भी बताने को कहा गया है.स्वाति मालीवाल ने यह भी पूछा है कि क्या लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. यदि नहीं तो इसका कारण बताएं. कार्रवाई के डिटेल कॉली भी पुलिक मुहैया कराए. डीसीडब्ल्यू ने पुलिस को यह जानकारी 22 दिसंबर तक मुहैया कराने को कहा है. 




पॉक्सों एक्ट में केस दर्ज


बता दें कि दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके से एक लड़की का अपहरण, बलात्कार और हत्या करने का मालला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक 52 वर्षीय व्यक्ति को आईपीसी की धारा 364, 302 और 201 और 6 पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 9 साल की बच्ची को 12 दिसंबर को आरोपी की गाड़ी में बैठे देखा गया था. उसके बाद से बच्ची लापता चल रही थी. 17 दिसंबर को आरोपी ने कबूल किया कि उसने बच्ची के शव को नहर में फेंक दिया था. पीड़ित के शव को नहर से निकालने के लिए पांच गोताखोरों को लगाया गया था. पीड़िता के शव की तलाश जारी है. 


Delhi के किशनगढ़ में मणिपुरी लोगों पर जानलेवा हमला, 3 घायल, मारपीट की वजह जानकर रह जाएंगे दंग