दिल्ली के यमुना विहार इलाके में देर रात एक भीषण हादसा हो गया. पिज्जा हट के ग्राउंड फ्लोर पर बने इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और आसपास मौजूद गैस सिलेंडर और वाहन इसकी चपेट में आ गए.
इस हादसे में कुल पांच लोग झुलस गए, जिनमें तीन पिज्जा हट के कर्मचारी और दो राहगीर शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को खतरे से बाहर बताया है.
LPG सिलेंडर में आग लगने से हुआ ब्लास्ट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग रात करीब 8 बजे लगी. ठीक उसी स्थान पर, सड़क किनारे भानु नामक युवक की चाय की दुकान थी. उसने अपना सामान, जिसमें LPG सिलेंडर भी शामिल था, पैनल के पास रखा हुआ था. आग की लपटें सिलेंडर तक पहुंचीं और उसमें जोरदार धमाका हुआ.
इतना ही नहीं, घटनास्थल पर खड़ी एक स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई और उसका पेट्रोल टैंक फट गया. इन दोहरे धमाकों ने मौके पर अफरातफरी मचा दी और आसपास खड़े लोग घायल हो गए.
फायर विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
सूचना मिलते ही दिल्ली फायर विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. राहत की बात यह रही कि हादसे के समय इमारत की पहली और दूसरी मंजिल खाली थीं. पहली मंजिल पर एक ऑफिस और दूसरी मंजिल पर रिहायशी मकान है, वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से व्यावसायिक इलाकों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं.