दिल्ली के उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में एक अहम समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रेखा गुप्ता ने की और इसमें विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई. 

इस बैठक में दिल्ली में सीवर, जल आपूर्ति और स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए. साथ ही हर ओर से विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दो पर भी चर्चा हुई.

रेखा गुप्ता ने खुद बैठक की जानकारी दी

बैठक के बाद रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विकास कार्यों को गति देने के लिए कैबिनेट सहयोगी कपिल मिश्रा को उत्तर-पूर्व संसदीय क्षेत्र का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है. इससे दिल्ली सरकार और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और समय पर पूरा किया जाए.

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होगा कुछ खास

दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को मजबूत करना प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) पर क्षेत्र में कई करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने की योजना बनाई गई है. इसमें यमुना पार्क सहित कई विकास कार्य शामिल होंगे, जिससे आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. इसके साथ ही 18 और 19 सितंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरोग्य मंदिरों पर स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे.

इन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही मौजूदगी

इस समीक्षा बैठक में दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली के मेयर राजा इक़बाल सिंह, एमसीडी स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, विधायकगण और पार्षद भी शामिल हुए. वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से बैठक में लिए गए निर्णयों को और मजबूती मिली. माना जा रहा है कि इस समन्वय से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में विकास की गति तेज होगी और लोगों की लंबे समय से लंबित समस्याओं का समाधान जल्द हो सकेगा.