सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 की आयोजन तारीख में अब थोड़ा ही समय बचा है. पिछले सालों के पैटर्न पर नजर डालें तो सीटीईटी परीक्षा के आयोजन से करीब दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी हो जाते थे. इस लिहाज से अब किसी भी समय सीबीएसई एडमिट कार्ड रिलीज कर सकता है. इस साल की सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से आयोजित होनी है. परीक्षा में अब थोड़ा ही समय बचा है, ऐसे में तगड़ी संभावना है कि किसी भी दिन एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे.


सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है और सभी को इसके एडमिट कार्ड रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. जारी होने के बाद एडमिट कार्ड इस आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं – ctet.nic.in


लगभग एक महीने चलेगी परीक्षा –


इस साल का सीटीईटी टेस्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई द्वारा आयोजित किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई द्वारा आयोजित इस साल का सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 16 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगा. 16 दिसंबर से शुरू होकर ये परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी.


आवेदन के अनुसार आवंटित होगा परीक्षा-केंद्र –


इस परीक्षा में दो पेपर हैं, पेपर I और पेपर II. ये दोनों ही पेपर अलग-अलग स्लॉट में आयोजित किए जाएंगे न की एक साथ. सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में भरे गए परीक्षा केंद्रों के विकल्प के अनुसार परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि आवंटित की जाएगी


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – CTET December 2021 Admit Card. इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस नयी विंडो पर आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ वगैरह.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर भी रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.

  • किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2021 की परीक्षा तारीखें की घोषित, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम 


Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने फॉरेस्ट गार्ड के 291 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया