Vaccination in Delhi: कोरोना टीकाकरण का एक साल पूरा हो गया है. कोरोना वैक्सीनेशन की शूरूआत साल 2021 में 16 जनवरी से की गई थी. इसी दिन से पूरे भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन लगाकर जंग की शुरूआत की गई थी. भारत में पिछले एक साल में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए तेजी से पूरे देश में वैकेसीनेशन लगाया गया और लोगों को वैक्सीनेट किया गया. पूरे देश में अबतक लगभग 156 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं बात भारत की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां अब तक 2 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं.


दिल्ली में तेजी से हुआ वैक्सीनेशन
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के टीके की फिलहाल 2,83,73,602 डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें 5,07,374 डोज 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को लगाए गए हैं. बता दें कि फिलहाल पूरे देश में 60 साल से अधिक उम्र के को-मॉर्बिड वाले बुजुर्गों को एहतियाती डोज लगाई जा रही है. राजधानी दिल्ली में अबतक 1 करोड़ 65 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है. वहीं 1 करोड़ 2 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है.


वैक्सीनेशन में दिल्ली ने दिखाया दम
कोरोना के पहली और दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में जिस तरह के भयावह दृश्य सामने आए थे, उसे देखते हुए राजधानी दिल्ली में तेजी से वैक्सीनेशन किया गया ताकि इस महामारी से लोगों को सुरक्षित किया जा सके. पिछले एक साल में दिल्ली में हर ओर तेजी से वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन के तेज रफ्तार के कारण ही आज कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद भी दिल्ली में हालात गंभीर नहीं बने हैं.


यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


Delhi-NCR Weekly Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते ठंड और बारिश के लिए अलर्ट, जहरीली हवा और कोहरा भी करेगा अटैक