MCD Polls: बहुत सोच-विचार के बाद, राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने मंगलवार को दिल्ली के तीन नगर निगमों (Municipal Corporation)- पूर्व, दक्षिण और उत्तर के 272 वार्डों के चुनाव के लिए आरक्षित सीटों (Reserved Seats) की लिस्ट जारी कर दी. वहीं सूची जारी होने के बाद कई पार्षदों की सीटें रिजर्व कैटेगरी में आ गई हैं.


अप्रैल में होने हैं एमसीडी चुनाव


बता दें कि एमसीडी चुनाव (MCD Election) अप्रैल में होने हैं. वहीं आदेश के अनुसार 2011 की जनगणना के आधार पर दक्षिण निगम के 104 वार्डों में से 15, नॉर्थ में 104 में से 20 और ईस्ट में 64 में से 11 वार्ड अनुसूचित जाति (Scheduled Cast) के लिए आरक्षित किए गए हैं. वहीं, 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. हालांकि आरक्षित सीटों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है, इस कदम से मौजूदा पार्षदों के लिए चुनौतियां आने की संभावना है, जिनकी सीटें अब अनुसूचित जाति या महिलाओं के लिए आरक्षित श्रेणी में आ सकती हैं. इसमें तीन मौजूदा मेयर भी शामिल हैं.


कई प्रमुख नेताओं की सीटें आरक्षित श्रेणी में आ गई हैं


इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक पूर्व महापौर ने कहा कि अब उनकी सीट आरक्षित श्रेणी में आती है, ऐसे में वह पार्टी से उन्हें बगल के वार्ड से टिकट देने के लिए कहेंगे. इसी तरह, कई प्रमुख राजनीतिक नेताओं की सीटें भी अब आरक्षित श्रेणी में आ रही हैं. इनमें उत्तर निगम में पूर्व महापौर एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, वर्तमान महापौर राजा इकबाल सिंह और पूर्व महापौर जय प्रकाश की सीटें शामिल हैं. दक्षिण निगम में वर्तमान महापौर मुकेश सूर्यन और महापौर नरेंद्र चावला की सीटें भी अब आरक्षित श्रेणी में हैं.


विपक्ष के कई नेताओं की सीटें भी रिजर्व कैटेगरी में आई


गौरतलब है कि इस कदम का असर विपक्ष पर भी पड़ेगा. दरअसल उत्तर निगम में विपक्ष के नेता, आप के विकास गोयल, दक्षिण निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान और पूर्वी निगम के नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी की सीटें भी आरक्षित कैटेगिरी में आ गई हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi Traffic Advisory: आज राजपथ की तरफ जाने वाले सभी रास्ते शाम तक बंद, इन चार मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही नहीं, मेट्रो की पार्किंग भी बंद


Delhi News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक से किया गया सम्मानित