Delhi COVID-19 Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोरोना के 429 न‌ए मामले आए हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण दर 16.09 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा एक मरीज की मौत हुई है. हालांकि, बताया गया है कि मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है.


इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस के 416 नए मामले सामने आए थे, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड संक्रमण दर भी 14.37 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को दिल्ली में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे.


दिल्ली में अब तक मरने वालों की संख्या हुई 26,530 


गौरतलब है कि मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 1395 सक्रिय मरीज हैं. इसमें से 87 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 24 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और नौ मरीज वेंटलिटर सपोर्ट पर हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से मौत का एक और मामला सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,530 हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,10,741 पहुंच गई है.


सीएम केजरीवाल ने की थी बैठक


देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई. कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी से उत्पन्न चिंताएं दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने दिल्ली के निवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार सभी आवश्यक उपायों को लागू कर रही है और घबराने का तत्काल कोई कारण नहीं है.


ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: शहजाद पूनावाला ने सिसोदिया को बताया दिल्ली आबकारी नीति घोटाले का 'मास्टरमाइंड', कहा- 'मिली है 100 करोड़...'