Delhi Health Department: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और औषधालयों को जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली में 30 मार्च से सात अप्रैल तक कोरोना वायरस के 3,800 से अधिक मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में बीते सात महीनों में कोविड-19 के सबसे अधिक 733 दैनिक मामले सामने दर्ज किए गए. साथ ही दो मरीजों की मौत हो गई.


सूत्रों ने बताया कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और औषधालयों को कोविड जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘इन स्वास्थ्य केंद्रों से कहा गया है कि बुखार, कफ, बदन दर्द जैसे लक्षण वाले किसी भी मरीज के पहुंचने पर उसकी कोविड जांच कराई जाए, क्योंकि दैनिक मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है.’’


दिल्ली में कोरोना से अब तक 26,536 लोगों की मौत


शुक्रवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा फिलहाल 26,536 है और अब तक 20,13,403 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. देश में एच3एन2 इंफ्लुएंजा के मामलों में अचानक वृद्धि आने के बीच पिछले कई दिनों में यहां कोविड के नए मामले भी तेजी से बढ़े हैं.


सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही- सीएम केजरीवाल


वहीं दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पिछले सप्ताह कोविड की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है और सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच विशेषज्ञों ने कहा कि नया एक्सबीबी.1.16 स्वरूप इस बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें.


ये भी पढ़ें- Delhi: सावधान! OYO होटल में अश्लील वीडियो बनाकर गेस्ट को करते थे ब्लैकमेल, अब हुआ हैरान करने वाला खुलासा