Sandeep Dikshit On Caste Census: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने जाति जनगणना के फैसले का स्वागत किया और बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी मांग रही है, जिसे बीजेपी ने पहले "समाज को बाँटने वाला" बताया था, लेकिन अब राजनीतिक मजबूरी में इसे लागू कर रही है.

संदीप दीक्षित ने कहा, "जातीय जनगणना की मांग कांग्रेस ने की थी. यह सामाजिक न्याय के लिए अनिवार्य है. पहले बीजेपी और RSS इसे गलत बताते थे, अब वही लोग इसे मास्टरस्ट्रोक कह रहे हैं. यह पूरे विपक्ष की जीत है."

बीजेपी को नुकसान की आशंका है- संदीप दीक्षित

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को बिहार और आने वाले राज्यों में राजनीतिक नुकसान की आशंका है, इसलिए अब इसे लागू किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधे जाने पर संदीप दीक्षित ने कहा, "अगर कांग्रेस ने जातीय जनगणना नहीं कराई, तो जनता ने तीन बार हराया. अब सत्ता में BJP है, जवाबदेही भी उन्हीं की बनती है."

'टाइमिंग पर सवाल'

उन्होंने सवाल उठाया कि जो पार्टी खुद को OBC हितैषी बताती है, उसने इतने वर्षों तक जातीय जनगणना को क्यों रोके रखा?

संदीप दीक्षित ने यह भी कहा कि सरकार की टाइमिंग पर सवाल जरूर हैं, लेकिन फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने उन्हें सही रास्ता दिखाया."

मोदी कैबिनेट ने बुधवार (30 अप्रैल) को जाति जनगणना कराने का फैसला लिया. इसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि उसकी मांग की वजह से मोदी सरकार को झुकना पड़ा.

सरकार के ऐलान के ठीक बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार पर जाति जनगणना को लेकर दवाब था. वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जाति जनगणना क्यों नहीं करवाया.