Padma Bhushan To Ghulam Nabi Azad: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण किया.


राष्ट्रपति से  सम्मान ग्रहण करने के बाद गुलाम नबी आजाद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा "देश किसी भी काम को पहचानता है तो उससे और भी अच्छा काम करने की इच्छा मन में पैदा होती है और मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि किसी ने मेरे काम को पहचाना. इसमें ये नहीं देखना चाहिए कि किसको मिला और क्यों मिला? ये पुरस्कार राष्ट्र की तरफ से दिया जाता है."


उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कार किसी सरकार द्वारा नहीं, बल्कि देश द्वारा दिए जाते हैं.


जानें कैसा रहा है गुलाम नबी आजाद का राजनीति सफर
गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के सदस्य थे. आजाद साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रहे. करीब 41 सालों से संसदीय राजनीति आजाद साल 2014 से राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे. वह पांच बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा सांसद भी रहे. 


कांग्रेस की अगुवाई वाली UPA सरकार में आजाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री थे. साल 2014 में, जब बीजेपी की अगुवाई वाली NDA ने सरकार बनाई तो आजाद को राज्यसभा में विपक्ष के नेता नियुक्त किया गया.


इसके बाद साल 2015 में आजाद को जम्मू और कश्मीर से राज्यसभा के लिए फिर से चुने गए थे. आजाद को साल 2015 के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुस्कार भी मिल चुका है.


यह भी पढ़ें:


J&K News: क्या अब राजनीति से संन्यास लेंगे गुलाम नबी आजाद, जानिए- सोनिया गांधी से मुलाकात के दूसरे दिन क्या बड़ा बयान दिया


Jammu & Kashmir News: गुलाम नबी आजाद बोले- 90% बुरी चीज के लिए नेता जिम्मेदार, वोट बैंक के लिए हम लोगों को बांटते हैं...