Delhi Lok Sabha Election: उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने पूरे दमखम से कैंपेन में जुट गए हैं. हालांकि, उन्हें कुछ पार्टी नेताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा. इस विरोध पर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि जिसको टिकट मिला वो उम्मीदवार होता है. मुझे, किसी की नाराजगी की जानकारी नहीं है.


उन्होंने खुद को बाहरी कहे जाने पर कहा, "बिहारियों को तो वैसे अपने ही देश में बाहरी सुनने की आदत है." बिहार की राजनीति करेंगे या दिल्ली की राजनीति? इस सवाल का जवाब देते हुए कन्हैया ने कहा कि तय है देश की राजनीति करूंगा.


कन्हैया कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के हमले पर अपने जवाब में कहा, ''साल 2009 में जब मनोज तिवारी गोरखपुर से दूसरी पार्टी की टिकट पर लड़ रहे थे, तब मैं उत्तर पूर्वी दिल्ली में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था.'' कन्हैया ने आगे कहा कि पता नहीं असली है या नकली, लेकिन मनोज तिवारी का हेयर स्टाइल बड़ा अच्छा है.


बीजेपी के झूठ का जवाब नहीं दूंगा- कन्हैया कुमार


उन्होंने कहा कि यमुना पार में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी सबसे बड़ा मुद्दा है. टुकड़े-टुकड़े गैंग के आरोपों पर उन्होंने कहा कि लोग खुद सोचेंगे कि अगर गलती की है तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया? सवाल है कि क्या अमित शाह अपना काम नहीं कर रहे? बीजेपी के झूठ का जवाब नहीं दूंगा. इससे लोगों को रोजगार नहीं मिल जाएगा. 



पीएम मोदी पर क्या बोले कन्हैया कुमार?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कन्हैया कुमार ने कहा, ''पीएम चाहते हैं कि दिन भर झूठ पर चर्चा होती रहे. बेरोजगारी पर चर्चा ना हो.'' पूर्णिया को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर कन्हैया ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने ये जरूर कहा कि संविधान को बदलने वाली सोच को हराना जरूरी है.   


दरअसल, पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव ने नामांकन दाखिल किया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर आरजेडी के उम्मीदवार बीमा भारती को वोट नहीं देते हैं तो किसी तीसरे उम्मीदवार की जगह NDA को वोट दे दें.


Lok Sabha Elections 2024: संजय सिंह की I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं से अपील, कहा- 'PM की चाल में न फंसे, वे...'