Delhi News: दिल्ली में बुलडोजर एक्शन पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस की महिला नेता अल्का लांबा ने दिल्ली सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि आज देश में लोग पहले से ही गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं, और अब उनके सिर से छत भी छीनी जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि जिन लोगों को घरों से निकाला जा रहा है, क्या वे आसमान से टपके हैं? इन लोगों को सालों में वहीं बसाया गया था.

अल्का लांबा ने 1993 की घटना याद दिलाते हुए कहा कि उस समय बीजेपी ने भी इसी तरह बुलडोजर चलवाया था और फिर उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो बीजेपी अगले 50 सालों तक दिल्ली में सत्ता में नहीं लौट पाएगी. 

'कांग्रेस ने बनाए 50 हजार मकान'उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने 15 सालों के शासन में 50 हज़ार मकान झुग्गीवासियों के लिए बनाए, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने पिछले 10 सालों में उन मकानों की चाबियां तक नहीं बांटीं. अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस ने भूमिहीन कैम्प और कालकाजी जैसे इलाकों में ज़रूरतमंदों के लिए मकान बनाए थे.

'आप चुनाव प्रचार में व्यस्त'लांबा ने कहा कि जब दिल्ली में बुलडोजर चल रहे हैं, तब आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. उन्होंने दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि रेखा गुप्ता खुद कह रही हैं कि कांग्रेस 18 नहीं, 50 हजार मकान बनाकर गई थी, लेकिन वो मकान अब जर्जर हालत में हैं.

'गरीबों को मकान की चाबी क्यों नहीं मिली'अल्का लांबा ने सरकार से पूछा, "अगर मकान बने हैं तो गरीबों को चाबी क्यों नहीं दी गई? गरीब लोग कोर्ट कैसे जाएंगे? क्या उनके पास पैसे और समय है कोर्ट जाने का?" उन्होंने कहा कि सरकार स्वाभिमान अपार्टमेंट का श्रेय तो ले रही है, लेकिन कांग्रेस द्वारा बनाए गए मकानों की चाबी अब तक नहीं दी. 

'गरीब दिल्ली सरकार की प्राथमिकता नहीं'उनका आरोप है कि सरकार की प्राथमिकता में गरीब लोग हैं ही नहीं. लोग खुले आसमान के नीचे धूप में पड़े हैं, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं. कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि कांग्रेस पार्टी का इरादा लोगों को छत देना था, लेकिन आज जो सरकार है, वह सिर्फ श्रेय लेने में लगी है, काम करने में नहीं.