Rain In Delhi: दिल्ली में मंगलवार (17 जून) को मौसम ने करवट ले ली. राजधानी में कई जगह बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलवाई. इससे पहले तेज हवाओं से मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में जारी अलर्ट के तहत अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि, मध्यम से भारी वर्षा और 50 से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं.

घरों के अंदर ही रहें- मौसम विभागआईएमडी ने मध्यम स्तर के आंधी-तूफान की चेतावनी देते हुए जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से खासतौर से खुले इलाकों में जान का खतरा हो सकता है. यातायात बाधित हो सकता है और विमान या ट्रेन सेवाओं में विलंब हो सकता है. पशुओं और घर से बाहर काम कर रहे लोगों को भी खतरे की आशंका है. इसमें यह भी कहा गया है कि लोगों को घरों के भीतर रहने और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. करंट से बचने के लिए बिजली से चलने वाले उपकरण भी बंद रखने की सलाह दी गई है.

29 डिग्री रहा तापमानअगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में मंगलवार (17 जून) को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था. शाम तक कई और इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है.

19 जून तक रेड अलर्टदिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत दर्ज की गई अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए गुरुवार (19 जून) तक 'येलो अलर्ट' जारी किया और आंधी-तूफान, बिजली कड़कने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है.