Commercial LPG Gas Cylinder Price Hike: रविवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे देश में लोग नए साल का जश्न मनाने में लगे हैं. हर ओर खुशियों का माहौल है, लेकिन इस बीच आम जनता को एक झटका भी लगा है. आज से पूरे देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हो गया है. गैस वितरण कंपनियों ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को आम लोगों को एक बड़ा झटका दिया है. देश भर में रविवार से गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.


इस बदलाव के बाद रविवार से देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है. इसके अलावा अगर घरेलू गैस सिलेंडर के रेट्स की बात करें तो इसकी कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. रविवार को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये के भाव पर मिल रहा है.


साल 2022 में 4 बार हुआ था घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव
आपको बता दें कि पिछले साल 4 बार घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव हुआ था और एक सिलिंडर का दाम 153.50 रुपये बढ़ गया था. घरेलू गैस की कीमत में आखिरी बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था, जब कंपनियों ने सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया था. वहीं कमर्शियल गैस महंगी होने से रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों आदि पर खाना महंगा हो जाएगा. गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतें तय होती हैं. मोदी सरकार ने मार्च 2015 से घरेलू रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने की पहल शुरू की थी.


ये भी पढ़ें- Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना से बाहर निकले, PM मोदी की मां के निधन पर जताया दुख