Rekha Gupta Gets Z Security: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली पुलिस ने 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय की 'येलो बुक' में उल्लिखित सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार मुख्यमंत्री को यह सुरक्षा दी गई है. येलो बुक में विशिष्ट व्यक्तियों और अति-विशिष्ट व्यक्तियों (VIP और VVIP) के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का विवरण दिया गया है.

'जेड' श्रेणी की सुरक्षा के तहत रेखा गुप्ता की सुरक्षा में लगभग 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO), सुरक्षा दस्ते, निगरानी दल के अलावा और लगभग आठ सशस्त्र गार्ड शामिल होंगे.

आतिशी के पास भी मिली थी जेड सिक्योरिटीपुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सुरक्षा आमतौर पर शीर्ष स्तरीय राजनीतिक हस्तियों को दी जाती है. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को भी उनके कार्यकाल के दौरान 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी. 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहने वालीं शीला दीक्षित के पास भी यही सिक्योरिटी कवर था. बताया जा रहा है कि बुधवार रात से ही रेखा गुप्ता के आवास के पास शालीमार बाग इलाके में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह के बाद आधिकारिक तौर पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. 

कितनी प्रकार की होती हैं सिक्योरिटी?हमारे देश में पांच प्रकार की सिक्योरिटी हैं जो VIP और VVIP श्रेणी के व्यक्तियों को दी जाती है. इनमें Z+ (उच्चतम स्तर), Z, Y+, Y और X सिक्योरिटी होती है. 

अरविंद केजरीवाल के पास जेड प्लस सिक्योरिटीदरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री को 'जेड' सुरक्षा दिए जाने का नियम है, जिसे गृह मंत्रालय के निर्देश पर आकलन के बाद बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास जेड प्लस (Z+) सिक्योरिटी है, जो उन्हें खतरे की आशंका के चलते मिली है. 

यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता की कैबिनेट में मंत्री के तौर पर सबसे अनुभवी हैं कपिल मिश्रा, AAP से 6 साल पहले BJP में आए