Mohan Singh Bisht News: मुस्तफाबाद के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट को बीजेपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर की जिम्मेदारी दे सकती है. इसको लेकर मोहन सिंह बिष्ट की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "मेरा अनुभव बहुत पुराना है. मुझे 25 साल का अनुभव है. ऐसी कोई बहुत बड़ी जिम्मेदारी नहीं है. पार्टी के संकस्प को आधार रखते हुए हम सदन को बखूबी चलाएंगे."
वहीं, रेखा गुप्ता के सीएम बनने पर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "दिल्ली की महिलाओं ने, मेरी बहनों ने हमेशा मेरा साथ दिया. दिल्ली में विपदा के रूप में जो सरकार आई थी, हमारी बहनों ने उस सरकार को हटा कर 25 साल बाद बीजेपी की सरकार बनाई है. निश्चित रूप से मैं उनका आभार प्रकट करता हूं."
'मुस्फाबाद होगी सर्वोत्तम विधानसभा'- मोहन बिष्टमुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक मोहन बिष्ट की क्या प्राथमिकताएं होंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार हमारी बहुत सारी प्राथमिकताएं होंगी. यह विधानसभा ऐसी विधानसभा नहीं रहेगी, जल्द ही दिल्ली की सर्वोत्तम विधानसभा बनेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो रहा था, तब मोहन सिंह बिष्ट की करावल नगर सीट कपिल मिश्रा को दे दी गई थी. इस बात से मोहन बिष्ट काफी आहत थे, क्योंकि वह इस सीट से कई बार के विधायक रहे थे. मोहन बिष्ट कई मौकों पर भावुक भी दिखे थे. इसके बाद उन्होंने मीडिया में आकर बताया था कि बीजेपी आलाकमान ने उन्हें मुस्तफाबाद सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया है. परिसीमन के पहले यह सीट करावल नगर में ही आती थी, जिसके चलते मोहन बिष्ट की यहां भी अच्छी पकड़ थी.
इसके बाद मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद सीट पर मेहनत की और बीजेपी को चुनाव जताया. माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें इसका तोहफा दे सकती है और इसलिए ही विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के तौर पर उनका नाम आगे चल रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या नाराज हैं प्रवेश वर्मा? डिप्टी सीएम के सवाल पर कहा- 'मेरे पिता मुख्यमंत्री...'