Delhi News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव ( Chandigarh Mayor elections) में धांधली के खिलाफ दिल्ली (Delhi) में आयोजित आम आदमी पार्टी के प्रोटेस्ट (AAP Protest) में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann)ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार (Central Government ) और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने लिए आप सबका घरों से निकल कर बाहर आना, इस बात का सबूत है कि देश किसी के बाप का नहीं है.


सीएम भगवंत मान ने  देखा कि 30 जनवरी को वीडियो आया कि आम आदमी पार्टी के वोटों को काट कर प्रिजाइडिंग अफसर दूसरे वोट को डाल रहे हैं. ये पहली बार कैमरे में आया है. करते तो ये पहले भी यही थे. इनका बस चले तो इलेक्शन न होने दें. अगर हमने कोर्ट के जरिए करवा भी लिए, तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं. ऐसे ही लोकसभा चुनाव होते हैं, ऐसे ही राज्यसभा में भी बिल पास होते हैं. हां, वाले हां कहो... ना वाले ना कहो... चलो हो गया.


2024 में आ गए तो...


पंजाब के सीएम ने कहा​ कि अगर ये 2024 में आ गए तो इनका नाम नरेंद्र मोदी नहीं नरेंद्र पुतिन हो जाएगा. हमारे पुरखों ने कुर्बानियां दी हैं, ये कौन होते हैं हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट देने वाले. इनका जहां मन करे हेमंत सोरेन को उठा दो. कभी रात में उठाकर शपथ कर लो. लोकतंत्र में इलेक्टेड राज करते हैं, सेलेक्टेड राज नहीं करते हैं.


AAP का प्रोटेस्ट शांतिपूर्ण


सीएम भगवंत मान से पहले दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में  जिस तरह से बीजेपी बेनकाब हुई और जिस तरह से उन्होंने साजिश रची, उसका उदाहरण बहुत कम मिलता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस रवैये के  खिलाफ आज हमारी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन का कॉल किया था. हमारा यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों को नजरबंद किया जा रहा है. 


Delhi: डीपीएस आरके पुरम को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, स्कूल को कराया गया खाली, जांच में जुटी पुलिस