Saket Court Firing: 21 अप्रैल की सुबह दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में कोर्ट नंबर-4 वेटिंग रूम के पास एक व्यक्ति द्वारा एक महिला को गोली मार दी गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी तक मिली सूचना के अनुसार घटना के पीछे निजी विवाद असली वजह बताया जा रहा है लेकिन इसको लेकर दिल्ली में अब सियासत शुरू हो चुकी है. सीएम केजरीवाल से लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री ने इस मामले को लेकर एलजी से सवाल पूछा है कि दिल्ली के कोर्ट परिसर में यह क्या हो रहा है और इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई?


सीएम बोले- LG साहिब, हमारी दिल्ली में क्या हो रहा है?
दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में हुए गोलीकांड के बाद अब दिल्ली समेत एनसीआर में इस बात की चर्चा तेज हो चुकी है कि आखिर में राजधानी के कोर्ट परिसर में इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई? वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर निशाना साधा और ट्वीट करते हुए सवाल पूछा कि- एलजी साहिब, हमारी दिल्ली में यह क्या हो रहा है? इसके अलावा दिल्ली सीएम ने कहा, 'दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, दूसरों के काम में दखल देने के बजाय खुद के काम पे ध्यान देना चाहिए और अगर अपनी जिम्मेदारी नहीं संभलती तो इस्तीफा दे देना चाहिए.'


 सौरभ भारद्वाज ने लगाया दिल्ली पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप
इस मामले के बाद दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने भी एलजी को घेरना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, "एलजी साहब के दो ही काम हैं डीडीए और पुलिस, नए एलजी साहब के आने के बाद दिल्ली में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट में गोलियां चल रही हैं और पुलिस 350 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में डूबी है."


यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: मुकेश गोयल होंगे दिल्ली मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी, CM केजरीवाल ने दी मंजूरी