Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बजट पर अपनी बात सदन के टेबल पर रख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आज जब बजट पर चर्चा कर रहे हैं, तो हमें मनीष सिसोदिया जी की याद आ रही है. मनीष ने नौ बार बजट पेश किया. उम्मीद है वे अगले साल बजट पेश करेंगे.'


दिल्ली विधानसभा में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश में 2 घटनाएं घटीं. पहली घटना साल 2014 में बीजेपी की केंद्र में सरकार बनी और साल 2015 में फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनीं. दोनों सरकारें भारी बहुमत से बनीं. दोनों सरकारों ने 2 मॉडल रखे जो चुनाव जिताने की गारंटी देते हैं. एक है विकास का मॉडल और दूसरा है विनाश का मॉडल. AAP ने काम किया और विकास का मॉडल रखा.


 






बीजेपी के पास पैसों की कोई कमी नहीं


बीजेपी ने विनाश का मॉडल रखा. उसके दो हिस्से हैं. पहला सारी पार्टियों को खत्म कर दो. विरोधियों के खिलाफ ईडी लगा दो. केस लगा दो. उनकी सरकारें गिरा दो. दूसरा हिस्सा है विपक्ष की कोई सरकार काम कर रही है तो उसको रोको. इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है.


अब हिमाचल की सरकार गिराएंगे


अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से कितना पैसा मिला? बता ही नहीं रहे हैं. ना जाने कितनी सरकारें गिरा दीं. अब हिमाचल की सरकार गिराने जा रहे हैं. कहते हैं, मोदी नहीं तो कौन? सब को तो जेल में डाल दिए, कोई है ही नहीं तो कौन होगा.'


ये जनतंत्र खत्म कर रहे हैं


दिल्ली के सीएम ने कहा- 'शायद बीजेपी वाले ये कहने की कोशिश कर रहे हैं, अब तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं है. उन्हें, ऐसे ही 370 सीटें मिले वाली है. देश के अंदर जनतंत्र खत्म कर रहे हैं.'


श्रीराम इस युग होतो तो ये...


अगर श्री राम चंद्र जी इस युग में होते तो ये श्री राम के घर भी ED भेज देते. ये उन्हें भी कहते- 'बीजेपी में आ जाओ वरना जेल जाओ. तुम जितने समन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे. सदन में घोषणा करता हूं. 8 समन आए हैं, मैं 8 स्कूल और बनवाऊंगा.'


DMRC ने लॉन्च की स्वदेशी क्रू प्रबंधन प्रणाली, अब रियल टाइम एक्शन लेने में मिलेगी मदद