Arvind Kejriwal on Sushil Modi Passes Away: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया है. 


सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व उनके प्रियजनों और समर्थकों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें.'






इसी साल पूरा हुआ राज्यसभा सांसद का कार्यकाल
सुशील मोदी ने पटना यूनिवर्सिटी से ही राजनीति में कदम रख दिया था. उन्होंने छात्र कार्यकर्ता के रूप में पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की. वह पटना के साइंस कॉलेज से ग्रेजुएट थे. सुशील कुमार मोदी कुल तीन बार (साल 1990, 1995 और 2000 में) विधायक रहे. इसके बाद साल 2020 में सुशील मोदी पहली बार राज्यसभा पहुंचे. इसी साल उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था. इसके बाद वह दोबारा सांसद नहीं बने.


13 मई की देर रात सुशील मोदी ने ली आखिरी सांस
दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बीते सोमवार 13 मई को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे. मंगलवार (14 मई) को दोपहर 12.00 बजे सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना आएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होना है. उनकी पार्थिव देह पटना में राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर रखी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: AAP ने शुरू किया वॉशिंग मशीन का काला जादू कैंपेन, गोपाल राय बोले- BJP का काला चिट्ठा खोलेंगे