New Year Celebration Ban: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमित मरीज सामने आए हैं. देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों के मामले में दिल्ली और महाराष्ट्र में होड़ लगी है. महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मरीज हैं. महाराष्ट्र में 65 ओमिक्रोन संक्रमित हैं, जबकि दिल्ली में 64 मरीज मिले हैं. तेलंगाना में अभी 24 मरीज हैं, जबकि राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19, केरल में 15 और गुजरात में 14 मरीज हैं.


देश में नए वैरिएंट के मरीजों का आंकड़ा ढाई सौ के आंकड़े के करीब पहुँच गया है. वहीं क्रिसमस और नए साल के जश्न में लोग संभावित खतरे को भूल न जाएं, इसलिए कई बड़े शहरों में पहले ही गाइलाइन्स जारी कर दी गई हैं. बढ़ते मरीजों को देखते हुए दिल्ली सरकार सार्थक कदम उठाते हुए, इसकी चैन तोड़ने के उद्देश्य से पूरे दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर इकट्ठी होने वाली भीड़ को देखते हुए बैन लगा दिया है.


दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की ताजा स्थिति और क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबन्दी यह होगा असर
गौरतलब हो दिल्ली में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ें के साथ कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में भी तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते शुक्रवार यानी 24 दिसंबर तक, लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आए. बीते दिनों 24 घंटे में 118 नए मामले सामने आए हैं, वहीं बीते शुक्रवार को 180 मामले दर्ज किये गए हैं. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 782 पर पहुँच गयी है. test positivity at 0.29%. वहीं दिल्ली में एक मरीज की कोरोना से की मौत खबर आयी है. जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 25 हज़ार 103 हो गया है. ताज़ा स्थित के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो 0.29 फीसदी है, जबकि पिछले दिनों यह 0.19 फ़ीसदी था. 



इन बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने क्रिसमस और नए साल जश्न पर रोक लग दी है. नई पाबंदियो के मुताबिक दिल्ली में किसी तरह के समारोह और भीड़ के इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं है. जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बाजार व्यापार संघ को भी निर्देश दिया गया है कि, वे बिना मास्क के ग्राहकों को एंट्री न दें.


क्रिसमस और नए साल के जश्न पर है पाबन्दी, लेकिन दिल्ली के  प्रार्थना स्थलों को खुला रखने की इजाजत 
हालाँकि इन पाबंदियों के बावजूद डीडीएमए ने सभी धर्मिक स्थलों को खुला रहने की इजाजत दी है और साथ ही यह भी कहा कि प्रार्थना स्थलों को खुला रखने के लिए, उन्हें अलग से इसकी इजाजत लेने की जरुरत नहीं है. लेकिन डीडीएमए ने उसके लिए इन संस्थानों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोरोना से रोकथाम के सभी उपायों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए, जैसे मास्क लगाना, सेनीटाईज़र और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ संबधित एजेंसियों के जरिये समय-समय पर जारी की गयी नोटिफीकेशन का पालन भी करना होगा. 


एनसीआर में नाईट कर्फ्यू से वहां नए साल का जश्न मनाने की राह देखने वालों को झटका 
हरियाणा में बीते शुक्रवार को कोरोना के 79 नए संक्रमित मरीज पाए गए. पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों से हरियाणा सकरार अलर्ट मोड  पर आगई है. जिसके बाद हरियाणा प्रदेश  सरकार ने रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. इस दौरान लोगों के आवाजाही पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी. यह आदेश शनिवार से शुरू होकर, को पांच जनवरी तक पूरे प्रदेश के सभी जगहों पर लागू रहेगा. हालाँकि हरियाणा सरकार ने कुछ जरुरी कार्यक्रमों के लिए 50 फीसद क्षमता या अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे या खुली जगहों पर अधिकतम 300 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है. 


वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी प्रदेश के सभी जिलों में नाईट कर्फ्यू एलान किया है. नाइट कर्फ्यू का समय रोज रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक होगा. नाइट कर्फ्यू 25 दिसंबर से प्रभावी होगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं, हेल्थ इमरजेंसी को छोड़कर किसी भी तरह से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. इस दौरान सीआरपीसी सेक्शन 144 के तहत नाइट कर्फ्यू पाबन्दी लागू रहेंगें. इसमें एक साथ चार या उससे अधिक लोगों को इकठ्ठा होने की इजाज़त नहीं होगी. 


हरियाणा और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों के नाईट कर्फ्यू लगाने दिल्ली के नजदीक स्थित होने कारण इसका सबसे ज्यादा प्रभाव नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम के व्यापरियों पर पड़ेगा. गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार के नए साल और क्रिसमस के जश्न पर पाबन्दी लगा दी गयी है. जिसके के बाद दिल्ली के लोग अपने नए साल का जश्न मानाने का प्लान दिल्ली-एनसीआर के इन्हीं शहरों में कर रहे थे. 
ख़बरों के मुताबिक लोगों ने दिल्ली से सटे शहरों जैसे  करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में रेस्तरां और होटल की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी. इन दोनों में प्रदेशों में नाईट कर्फ्यू के बाद, इन सभी बुकिंग के कैंसिल होने के पूरा अनुमान है. 


हरियाणा के होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष मनबीर चौधरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि हरियाणा सरकार ने भी 1 जनवरी से कई कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. हालांकि इस दौरान कारोबार ज्यादा होती हैं. इसके बाद भी करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अगले कुछ दिनों में होटल व्यवसायियों, कैफे और रिसॉर्ट मालिकों के पास भारी संख्या में बुकिंग के लिए लोग आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इससे नोएडा और जयपुर जैसे शहरों के कारोबारियों को भी फायदा होगा.



इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के होटल और रेस्तरां व्यापरियों को इससे काफी हताशा हुई है. इस जुड़े कारोबारियों का कहना है कि पिछली साल पाबंदियों के कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा था. 


रियाज अमलानी इम्प्रेसारियो एंटरटेनमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी के चीफ हैं, जो सोशल, साल्टवाटर कैफे, स्लिंक एंड बार्डोट और स्मोकहाउस डेली सहित रेस्तरां ब्रांड चलाते हैं, उन्होंने ने कहा उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकारें इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सकारात्मक कार्रवाई करेगी. हालांकि सार्वजनिक स्वास्थ्य पहले आता है.  लेकिन राज्य सरकारों को समय बढ़ाने और उन पर रोक लगाने जैसे कदमों के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इससे नुक्सान उठाने वाले समूहों को मदद मिल सकती है. हम सभी इस वक्त का इंतेज़ार कर रहे हैं, और निश्चित रूप से यह हमारे व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने वाला है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि "हम अपने लाइव प्रदर्शन को रद्द कर देंगे जहां भी उनके आसपास पाबंदियां होंगी. पहले से ही परेशान होटल और रेस्तरां उद्योग के लिए यह पाबंदी काफी खतरनाक हो सकती है. दिसंबर पूरे साल के लिए, खाद्य और पेय राजस्व का लगभग 20 फ़ीसदी इसी महीने से होता है.


दिल्ली में लगी पाबंदियों के बाद एनसीआर के में मौजूद प्रमुख शहरों के होटल, रेस्तरां और टूरिज्म के मालिकों को बड़ी उम्मीद थी. लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा में नाईट कर्फ्यू के बाद, न सिर्फ इन जगहों पर नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाने वाले लोगों के प्लान को झटका लगा है. इस मौके पर ऐसे बेरोजगार जिनको कुछ कमाने का मौका मिलता था, उनके अरमानों को भी झटका पहुँचा है.


यह भी पढ़ें: 


Covid-19 : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले 7 हजार के पार, 387 लोगों की मौत, ओमिक्रोन के मामले 4 सौ के पार


Coronavirus in Delhi: सावधान! दिल्ली में 6 महीने के बाद आए कोरोना के सबसे ज्यादा केस