Arvind Kejriwal Speech on Independence Day: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्तखोरी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोगों को ये सुविधाएं दी जाएं तो भारत दुनिया का शीर्ष देश बन सकता है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि आने वाला कल भारत का है और देश के 130 करोड़ लोगों को एक साथ आने और भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने का संकल्प करने की जरूरत है.


बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल एक समृद्ध देश बनने की कुंजी
सीएम ने कहा, ‘‘ हमने एकसाथ आकर ब्रिटिश शासन को देश से निकाला था. आज, अगर हम साथ आएं तो भारत को दुनिया का नंबर एक देश बना सकते हैं.’’ इस तथ्य पर दुख व्यक्त करते हुए कि भारत के बाद स्वतंत्रता हासिल करने वाले कई देश उससे आगे निकल गए हैं उन्होंने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल एक समृद्ध देश बनने की कुंजी है.


यह विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति का जश्न मनाने का समय है
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘‘ तिरंगा तभी ऊंची उड़ान भरेगा, जब हर भारतीय को बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. सभी को देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं. देश खुशी एवं उत्साह से भरा है. आबोहवा में देशभक्ति और जुनून की लहर है.’’ स्वतंत्रता सेनानियों और देश के विकास एवं प्रगति के लिए संघर्ष करने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि यह विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति का जश्न मनाने का समय है.


हमसे पीछे आजाद हुए देश हमसे आगे कैसे निकले
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि हमें चुनौतियों और भविष्य के बारे में सोचने की जरूरत है. कई लोग पूछ रहे हैं कि 75 वर्षों में कई देश हमसे आगे कैसे निकल गए. भारत के 15 साल बाद आजाद होने वाला सिंगापुर और दूसरे विश्व युद्ध में तबाह हुआ जापान हमसे आगे निकल गया. हम किसी से कम नहीं हैं. भारतीय दुनिया में सबसे बुद्धिमान, मेहनती लोग हैं लेकिन फिर भी हम पिछड़ गए हैं.’’ उन्होंने अपने संबोधन का समापन ‘‘हम होंगे कामयाब’’ गीत गाते हुए किया.


यह भी पढ़ें:


Yamuna Water Level: दिल्ली में यमुना का पानी खतरे के निशान से नीचे, लोगों को कल से वापस उनकी जगह पर पहुंचाया जाएगा


Independence Day 2022: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में आंगनबाडी कार्यकर्ता, रेहड़ी-पटरी वाले विशेष अतिथियों में शामिल