Chandra Grahan 2023: साल 2023 का आखिरी चंद्रग्रहण शनिवार की रात लगने वाला है. दिल्ली (Delhi) के कालकाजी मंदिर (Kalka Ji Temple) के महंत सुरेंद्र नाथ (Mahant Surendra Nath) ने बताया कि यह इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा. यह रात 1.04 बजे शुरू होगा और 2.24 बजे तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस बीच में जो की गई विशेष उपासना है, वह विशेष फलदायी रहेगी. यह ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र जो जन्म लेने वाले लोग हैं, उनके लिए कष्टप्रद रहेगा.


महंत सुरेंद्र नाथ ने आगे बताया कि यह सिर्फ मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए अनुकूल फल देने वाला है. वहीं बाकी राशियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उनको धन की हानि और स्वास्थ्य पर प्रभाव डालेगा. दूसरी तरफ भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आसमान देखने वालों और उत्साही लोगों के लिए: वर्ष की खगोलीय घटना के लिए तैयार हो जाइए! 28-29 अक्टूबर को आंशिक चंद्रग्रहण होगा.


कब लगता है आंशिक चंद्रग्रहण?


मौसम विभाग ने आगे कहा कि जैसे ही पृथ्वी घूमते हुए सूर्य और चंद्रमा के बीच आएगी, खगोल विज्ञान की सुंदरता को साकार होते देखें. आंशिक चंद्रग्रहण तब लगता है, जब चंद्रमा का सिर्फ एक हिस्सा पृथ्वी की छाया में प्रवेश करता है. आंशिक ग्रहण में चंद्रमा के पृथ्वी की ओर वाले हिस्से पर पृथ्वी की छाया बहुत गहरी दिखाई देती है.



इस समय सबसे ज्यादा दिखेगा चंद्रग्रहण


आंशिक चंद्रग्रहण के दौरान लोग पृथ्वी से क्या देखते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में कैसे हैं. चंद्रग्रहण लगना रात लगभग 11:31 बजे शुरू होने की उम्मीद है और रात लगभग 1 बजे, चंद्रमा की सतह धीरे-धीरे पृथ्वी की छाया के गहरे हिस्से से ढंक जाएगी, जिसे उपछाया के रूप में जाना जाता है. वहीं तारा-भौतिकविद् देबी प्रसाद दुआरी ने बताया कि यह देर रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर सबसे ज्यादा दिखेगा.


कब लगेगा अगला पूर्ण चंद्रग्रहण?


भारत के अलग-अलग हिस्सों के अलावा, ग्रहण यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, उत्तर/पूर्व दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. इस साल पहला चंद्रग्रहण 5 मई को लगा था. ठीक दो सप्ताह पहले 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण भी लगा था. भारत में दिखाई देने वाला अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण 8 नवंबर 2022 को था जबकि अगला पूर्ण चंद्रग्रहण 7 सितंबर 2025 को लगेगा.


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली की महिलाएं इस मामले में पुरुषों से निकली आगे, आप भी ऑनलाइन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन