CBSE Board May Go Back To Single Exam Policy: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) अगले एकेडमिक सेशन (CBSE Next Academic Session) से क्लास दसवीं और बारहवीं (CBSE Class 10 & 12 Old Exam Pattern) के लिए एक ही बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के अपने पुराने पैटर्न पर वापस आ सकता है. इस साल सीबीएसई ने दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया था. कोरोना महामारी के कारण छात्रों को ये सुविधा दी गई थी जो अगले साल से खत्म की जा सकती है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2021-22 के शैक्षणिक सत्र के लिए बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10 और कक्षा 12) को दो अलग-अलग चरणों में बांटा है लेकिन शिक्षा मंत्रालय केवल एक चरण की परीक्षा चाहता है जैसा कि महामारी के पहले था.


अगले साल से बदल सकता है प्रारूप -


मंत्रालय के निर्देशों के बाद, सीबीएसई अगले साल से बोर्ड परीक्षाओं को महामारी के पहले प्रारूप को बहाल कर सकता है. सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के पुराने पैटर्न को बहाल करने के बाद, छात्रों के लिए न तो दो चरण और न ही लचीला व्यावहारिक पैटर्न उपलब्ध होगा.


एक ही बार में होगी बोर्ड परीक्षा -


शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 2022-23 शैक्षणिक सत्र से कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए एकल अवधि की बोर्ड परीक्षा वापस आ सकती है. वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए, बोर्ड परीक्षा का पहला चरण पिछले साल दिसंबर में पूरा हुआ था.  सीबीएसई के मुताबिक दूसरे चरण की परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में शुरू होगी. बता दें कि 2020 और 2021 में कोविड -19 महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी.


यह भी पढ़ें:


MPPSC PCS Prelims 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्टेट सर्विस प्री परीक्षा स्थगित, अब इस डेट पर होगा एग्जाम


Haryana: हरियाणा के क्लास दस और बारह के छात्रों को इस महीने से मिलेंगे फ्री टेबलेट और इंटरनेट डेटा, जानिए क्या है तैयारी